Akshay Kumar, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम ( Yami Gautam) स्टारर फिल्म OMG 2 ने 11 अगस्त को थियेटर पर दस्तक दे दी है। यह फिल्म रिलीज से पहले बहुत विवादों में रही। फिल्म के कई सारे सीन्स पर सेंसर बोर्ड द्वारा 27 बार कैंची चलाए जाने पर अक्षय कुमार सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दुखी है। दरअसल फिल्म में एक ऐसे लड़के और उसके पिता की कहानी है जो समाज की अवहेलना झेलने पर मजबूर हो जाते हैं। यह पूरी फिल्म पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, क्योंकि वो अपने बेटे के लिए न्याय मांगने के लिए कोर्ट का रुख करते हैं।
यह भी पढ़ें: OMG 2 को पीछे छोड़ गदर 2 ने मचाया बवाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
उनका मार्गदर्शन करने के लिए खुद शिव का दूत बने अक्षय कुमार आते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने पंकज त्रिपाठी के गुरु की भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है। हालांकि मूवी को सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला। इस बात से अक्षय कुमार सहित पूरी टीम निराश है। अब अक्षय पाजी का दर्द छलका है और उन्होंने अपने दिल की बात कही है।
Akshay Kumar ने खुद किया थियेटर का दौरा
आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म OMG 2 देखने आए सिनेमा प्रेमियों को सरप्राइज करने के लिए खुद थियेटर का दौरा किया। इसका एक वीडियो रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय ने फिल्म देखने आए दर्शकों से बातचीत करते हुए, फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने की बात पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा- “कमाल की बात बताऊं, पहली एडल्ट फिल्म है जो टीनएजर्स के लिए बनी है।”
OMG 2 की स्टारकास्ट (Akshay Kumar)
आप को बताते चलें कि फिल्म OMG 2 ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म OMG का सीक्वल है। पहली फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल को देखा गया था तो इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, पवन राज मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, आरुष वर्मा, अरुण गोविल और बृजेंद्र काला भी नजर आए हैं।