TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Ajay Devgan: एक बार फिर जमेगी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) आजकल जबरदस्त सुर्खियों में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) बहुत जल्द थिएटर्स में लगने वाली है। इसी बीच बॉलीवुड स्टार ने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। आइए जानते हैं पूरी […]

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) आजकल जबरदस्त सुर्खियों में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) बहुत जल्द थिएटर्स में लगने वाली है। इसी बीच बॉलीवुड स्टार ने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। आइए जानते हैं पूरी खबर: अपनी फिल्म 'रनवे 34' के रिलीज से पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अजय देवगन और मशहूर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले भी दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। बता दें कि फिल्म को अजय देवगन, टी सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।   और पढ़िएRunway34: अजय देवगन ने ‘रनवे 34′ पर तोड़ी चुप्पी, जानकर रह जाएंगे दंग   इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों फिल्म दे दे प्यार दे में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। अजय की यह अपकमिंग फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में तब्बू का किरदार एक पुलिस अफसर का होगा।जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल फिल्म कैथी की रीमेक होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द की फिल्म रनवे 34 सिनेमाघरों में 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर लोगों में बज क्रिएट हो चुका है। फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें     Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.