Ahan Shetty Border 2: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद अब इस फिल्म से अहान शेट्टी बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिलहाल, वो अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच अहान ने 'बॉर्डर 2' के लिए अपने प्यार और अपनी पहली ख्वाहिश के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने अहान पांडे के साथ अपनी तुलना पर भी खुलकर बात की है. चलिए जानते हैं कि आखिर अहान शेट्टी ने क्या कुछ कहा है?
अहान शेट्टी का पहला
'बॉर्डर 2' के लिए सुर्खियां बटोर रहे अहान शेट्टी ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में भी बताया. सबसे पहले उन्होंने 'बॉर्डर 2' पर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं. सनी सर, दिलजीत सर और वरुण सर ने मुझे सपोर्ट किया और सेफ फील कराया. मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं… जब बॉर्डर रिलीज हुई थी, तब मैं 1 या 2 साल का था, जब मैं 3-4 साल का था, तो मैंने ये फिल्म देखी, और उसके बाद से ही मुझे इंडियन आर्मी से प्यार हो गया. मैं पहले सेना '
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘2030 तक मैं…’, Zakir Khan ने लिया Comedy से ब्रेक, बोले-‘हर शो एक उत्सव है…’
---विज्ञापन---
हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा…
हाल ही में अहान शेट्टी ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अहान पांडे के साथ अपनी तुलना पर भी बात की. अहान शेट्टी ने कहा, 'अक्सर उनकी तुलना अहान पांडे से की जाती है, जो एक यंग एक्टर हैं और उन्होंने 'सैयारा' से सफल करियर की शुरुआत की है. आजकल लोग 2-3 सेकंड के क्लिप में जो देखते हैं, उसी पर रिएक्ट कर देते हैं. यही मेरी जेनरेशन में भी हो रहा है. हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. अहान पांडे को मैं जानता हूं. मुझे पता है कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है और क्या-क्या तैयारी की. हमारे बीच कोई कॉम्पटीशन नहीं है. हम सब अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.'
'बॉर्डर 2' में क्या है अहान शेट्टी का किरदार?
मालूम हो कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत के किरदार में नजर आएंगे. अहान के अलावा फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.