Parineeti-Raghav Wedding: आज कुछ ही घंटों में राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ने शादी के लिए उदयपुर का लीला पैलेस चुना है। जहां कल से फैमिलीं फ्रेंड्स, रिश्तेदार और बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज का आना-जाना लगा हुआ है। दिल्ली, पंजाब के सीएम के बाद अब महाराष्ट्र के शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे भी शादी में शिरकत करने के लिए पहुंच गए हैं। कुछ ही देर पहले पैपराजी ने उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।
आदित्य ठाकरे भी पहुंचे उदयपुर (Parineeti-Raghav Wedding)
आज पूरे उदयपुर में मानों जश्न का माहौल है। राघव-परिणीति के पोस्टर से लेकर ढोल नगाड़ें तक सुनाई दे रहे हैं। सुबह से ही सेलेब्स का एयरपोर्ट पर आना लगा हुआ है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब महाराष्ट्र के यंग नेता आदित्या ठाकरे भी नजर आए हैं।
पैपराजी से की बात
जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर निकले पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और एक के बाद एक सवाल करने लगे। इन सबके जवाब में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बस यही कहा कि आज राजनीति नहीं…रागनीति। आदित्य ठाकरे ने चैक शर्ट और जींस कैरी की है। सूत्रों की मानें तो बिजी शेड्यूल के चलते आदित्य बेहद ही थोड़े वक्त के लिए शादी में शामिल होने जा रहे हैं और वे जल्दी ही उदयपुर से लौट भी आएंगे।
रात में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
खबरें आई हैं कि राघव और परिणीति की शादी 2 से 4 बचे के बीच हो जाएगी और उसके बाद विदाई फिर रात को धूम-धाम से रिसेप्शन होने वाला है जिसमें तमाम स्टार्स नजर आ सकते हैं। रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा जो लीला पैलेस में ही किया जाएगा।