Preeti Jhangiani Thanks Mumbai Police: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। लंबे से फिल्मी दुनिया से दूर प्रीति ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं कि आखिर क्यों प्रीति मुंबई पुलिस को थैंक्यू बोल रही हैं।
मिल गया एक्ट्रेस का खोया हुआ फोन
दरअसल, एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी का मोबाइल फोन खो दिया था, जिसे पुलिस ने खोज निकाला है। मुंबई पुलिस ने काफी तेजी से एक्ट्रेस के फोन को ढूंढ़ निकाला है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर पुलिस वालों का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने इतनी तेजी से मुंबई पुलिस के द्वारा उनके फोन को खोज निकालने की काफी सराहना की है।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट लीक! एक्स बॉयफ्रेंड से निकला खास कनेक्शन
एक्ट्रेस ने किया पुलिस का शुक्रिया
ऐसे में प्रीति झंगियानी ने एक्स पर अपने पति परवीन डबास और मुंबई पुलिस के अधिकारियों के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस के काम की तारीफ भी की है। ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘धन्यवाद। सीनियर पीआई संजय मराठे सर, एपीआई विजय आचरेकर सर, पीसी रवि गायकवाड़ और पीसी संघपाल लहाने ने मेरा फोन खोजने में शानदार, त्वरित कार्रवाई की। 2 घंटे के भीतर फोन मेरे हाथ में था। मुंबई पुलिस बेस्ट है।’
Thank you Sr.PI Sanjay Marathe sir, API Vijay Acharekar sir, PC Ravi Gayakwad, PC Sanghapal Lahane for the fantastic, prompt action in finding my phone . Within 2 hrs the phone was in my hand.
Mumbai Police is the best 👍@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice pic.twitter.com/h2APbcKKfx
— Preeti Jhangiani (@preetijhangiani) August 31, 2024
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani Thanks Mumbai Police ) के सोशल मीडिया पोस्ट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि जहां कुछ यूजर्स पुलिस के द्वारा एक्ट्रेस के मोबाइल को ढूंढ़ने की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ग्रेट जॉब मुंबई पुलिस’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘मेरी बाइक 8 साल से गुम है। पुलिस मशहूर हस्तियों के लिए तत्परता से काम करती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरा दो साल से नहीं मिला है।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘पुलिस को सलाम’, तो एक ने कहा, ‘बहुत अच्छी खबर है। उम्मीद है कि अब पुलिस आम लोगों के लिए भी काम करने का समय निकाल पाएगी।’
यह भी पढ़ें: पिता को याद कर भावुक हुई मशहूर एक्ट्रेस, शराब की लत से थीं नाराज, अब बोली- काश मैं उनसे माफी…