Harsh Mayar Wedding: शादी के बंधन में बंधे एक्टर हर्ष मायर, पत्नी सुकन्या राजन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर
Harsh Mayar Wedding
Harsh Mayar Wedding: फिल्म 'आई एम कलाम' (I Am Kalam) से पर्दे पर छाने वाले स्टार हर्ष मायर (Harsh Mayar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। आपको बता दें, हर्ष मायर ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड सुकन्या राजन (Sukanya Rajan) संग 25 नवंबर को शादी रचा ली, जिनकी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आप भी देखिए हर्ष मायर की शादी की फोटो।
और पढ़िए –Katrina Kaif Video: मुंबई एयरपोर्ट पर देसी लुक में दिखीं कटरीना कैफ, सादगी देख हार बैठेंगे दिल
सोशल मीडिया पर छाई फोटो
हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और पत्नी सुकन्या राजन (Sukanya Rajan) की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने पिंक कलर की शेरवानी पहन रखी हैं और उनकी पत्नी ने पिंक कलर का लहंगा पहना है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है। कपल ने शादी में मैचिंग आउटफिट पहने और बैकग्राउंड भी पिंक रखा। इस दौरान दोनों की ट्यूनिंग देखकर फैंस में भी खुशी देखने को मिली। इस फोटो में सुकन्या राजन पति हर्ष मायर के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं और हर्ष के चेहरे पर मुस्कान दिख रही हैं।
पत्नी सुकन्या राजन के लिखा खास नोट
हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने अपनी और पत्नी सुकन्या राजन (Sukanya Rajan) की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। हर्ष मायर ने लिखा कि, 'हमारा साथ हमेशा के लिए है: अभी-अभी शादी हुई है!' इसी के साथ एक्टर ने दिल और स्टार वाला इमोजी बनाया। इस फोटो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। इस फोटो को देखने पर फैंस हर्ष मायर और सुकन्या राजन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और नए सफर शुरू होने के लिए बंधाई दे रहे हैं।
और पढ़िए – Aap Jaisa Koi Song: मलाइका अरोड़ा का फिर चला जादू, ‘आप जैसा कोई’ गाने में आयुष्मान खुराना संग लगाए ठुमके
इस फिल्म के मिला नेशनल अवॉर्ड
हर्ष मायर (Harsh Mayar) के करियर की बात करें तो फिल्म 'आई एम कलाम' में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वो फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'गुल्लक' में मिश्रा परिवार के छोटे बेटे का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें, महज 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें फेम फिल्म 'आई एम कलाम' से मिला जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.