Gauri Spratt Aamir Khan Relationship: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार खबर कुछ ज्यादा ही खास है. पिछले कुछ समय से आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्तों को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब आमिर ने खुद इन बातों पर अपनी मुहर लगा दी है. एक हालिया इंटरव्यू में आमिर ने अपने प्यार का इजहार करते हुए जो कहा, उसने उनके फैंस को चौंका दिया है. आमिर ने साफ किया है कि वे और गौरी अब सिर्फ डेट नहीं कर रहे, बल्कि एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का बड़ा फैसला ले चुके हैं.
"दिल से हम पहले ही शादीशुदा हैं"
आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गौरी के साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा और सुकून भरा है. उन्होंने एक इमोशनल बयान देते हुए कहा, "मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं. हम एक बहुत ही कमिटेड रिश्ते में हैं और हम पार्टनर हैं. हम साथ हैं. शादी एक ऐसी चीज है, मेरे दिल में तो मैं पहले से ही उससे शादी कर चुका हूं. अब इसे औपचारिक रूप से करना है या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा." आमिर के इस बयान से साफ है कि वे इस रिश्ते को लेकर कितने गंभीर हैं.
---विज्ञापन---
कौन हैं गौरी स्प्रैट और कैसे बढ़ी नजदीकियां?
गौरी स्प्रैट पिछले काफी समय से आमिर खान के साथ अलग-अलग मौकों पर देखी गई हैं. वे एक प्रोफेशनल बैकग्राउंड से आती हैं और आमिर के मुश्किल वक्त में उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं. खबरों की मानें तो आमिर के परिवार के साथ भी गौरी के संबंध काफी अच्छे हैं. दोनों को अक्सर साथ में छुट्टियां बिताते और फैमिली फंक्शन्स में देखा गया है, जिससे यह साफ हो गया था कि उनके बीच कुछ खास पक रहा है.
---विज्ञापन---
फैंस और सोशल मीडिया का रिएक्शन
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. आमिर के फैंस उनके लिए बहुत खुश हैं कि उन्हें फिर से प्यार और साथ मिला है. लोग आमिर के इस बयान की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने इतनी ईमानदारी से स्वीकार किया. अब सभी को इंतजार है उस दिन का, जब ये दोनों आधिकारिक तौर पर शादी करेंगे.