Biggest Blockbuster Film: भारतीय सिनेमा जगत के लिए साल 2025 काफी रोमांचक और मजेदार रहा. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने शानदार कमाई की, जिनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. वहीं, वो फिल्में बुरी तरह पिटी, जिनसे मेकर्स और एक्टर्स को काफी उम्मीदें थीं. साल 2025 में कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की है. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसने न सिर्फ उम्मीद से ज्यादा कमाई की बल्कि साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट भी बनी.
56 दिनों तक रहा बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
हम बात कर रहे हैं एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की, नवंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म ने साल 2025 के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. अश्विनी कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस पर 56 दिनों तक अपना कब्जा जमाए रखा. बता दें कि 'महावतार नरसिम्हा' को जुलाई 2025 में री-रिलीज किया गया था, जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: इस स्टार किड ने हिट फिल्म से किया डेब्यू, फिर भी फ्लॉप रहा करियर, 6 साल बड़े एक्टर से शादी कर सबको चौंकाया
---विज्ञापन---
बजट 10 गुना ज्यादा कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 30 करोड़ के बजट में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 8 हफ्तों के अंदर भारत में 297.74 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 325.74 करोड़ रहा. इस दौरान फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई हाई बजट फिल्मों को कांटे की टक्कर दी थी.
ऑस्कर 2026 की दौड़ में शामिल
अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट में से एक है. बता दें कि इस फिल्म ने ऑस्कर 2026 की बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए ऑफिशियल एलिजिबिलिटी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिससे यह भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई है.