Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

1920 Horrors Of The Heart: इस दिन सिनेमाघरों में छाएगा ‘डर का अंधेरा’, ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर रिलीज

1920 Horrors Of The Heart Trailer: फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

1920 Horrors Of The Heart Trailer: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

इस बीच अब अविका गौर की आने वाली हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। बीते दिन यानी 1 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर बेहद शानादर है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें- New Release on OTT: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये जबरदस्त सीरीज और फिल्में, Asur 2 भी है शामिल

कृष्णा भट्ट ने शेयर किया 1920 Horrors Of The Heart का ट्रेलर

बता दें कि ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ के ट्रेलर को कृष्णा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही कृष्णा ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘ट्रेलर यहां है..इंतजार करने वाले आतंक से कोई बच नहीं सकता है…कुछ ऐसा होता है डर का अंधेरा..।’

यह भी पढ़ें – एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अविका कौर का किरदार देखकर हैरान हुए फैंस

बताते चलें कि साल 2008 में रिलीज हुई रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर विक्रम भट्ट की ‘1920’ लोगो को बेहद पसंद आई थी। वहीं, अब महेश भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ लेकर आई हैं, जिसमें अविका कौर के किरदार को देखकर हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो गया है। वहीं, लोगों को अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

इस फिल्म के लिए दर्शकों का इंतजार भी बहुत जल्द खत्म बोने वाला है। बताते चलें कि अविका कौर की ये फिल्म 23 जून को रिलीज की जाएगी। वहीं, जैसे ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो फैंस ने अविका को हिंदी डेब्यू फिल्म के लिए बधाई देना शुरू कर दिया। वहीं, फैंस लगातार कमेंट्स करके एक्ट्रेस के लुक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि अविका ने टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और इसके बाद एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आई। वहीं, अब अविका बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए भी तैयार है।

Latest

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 18: ‘जवान’ शाहरुख खान ने पकड़ी रफ्तार, 18वें दिन की कमाई शानदार

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। एक्टर की फैन फॉलोइंग...

Shahnaz Gill ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Killer Look

Shehnaaz Gill Latest Photos Viral: अपने चुलबुले नेचर और वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यूं ही...

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here