Son of Sardaar 2 Movie Review: पाकिस्तानी मोहब्बत को कैसे हासिल करेंगे अजय देवगन? पढ़ें रिव्यू
Son Of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म 13 साल बाद सेकेंड स्टॉलमेंट के साथ बड़े पर्दे पर उतरी है। हालांकि 'सैयारा' के तूफान से बचने के लिए 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज को एक हफ्ते आगे खिसकाया गया था। ऐसा भी हो सकता है कि जस्सी ने मृणाल को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए ऑडियंस को इतना इंतजार कराया। लेकिन कुछ भी कहो, फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' उम्मीदों पर खरी उतरी है और ऑडियंस को कह दिया है कि 'थोड़ा हंस भी लिया करो पाजी।'
'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी
अगर एक लाइन में 'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी कहें तो 2 घंटे 35 मिनट की फिल्म में जस्सी बीवी से प्यार में खता खाने के बाद भी लंदन जाता है, जहां वो एक पाकिस्तानी लड़की को उसके प्यार से मिलवाने का मिशन शुरू करता है और सफल होता है। ये जानने के बाद आपके भी दिमाग में शोले फूटने लगेंगे कि आखिर अजय देवगन ने ये क्या कर दिया? पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जैसा तनाव है, उस बीच में अजय आखिर पाकिस्तानी लड़की के प्यार को पूरा कराने का मिशन कैसे शुरू कर सकता है? लेकिन फिल्म का असली ट्विस्ट पाकिस्तानी मां से प्यार करने वाला कॉम्बीनेशन है।
'सन ऑफ सरदार 2' के जगदीप सिंह सिंधू और मोहित जैन ने इस फिल्म की कहानी में काफी मजेदार ट्विस्ट, टर्न और सीन्स डाले हैं, जो आपको पाकिस्तान वाले एंगल पर तो खूब एंटरटेन करेंगे ही, साथ ही आपको हंसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। फिल्म के फर्स्ट हॉफ सेक्वेंस के कई ऐलिवट पर जमकर मीम्स बनने वाले हैं। ये फिल्म पूरी तरह से लॉफ्टर राइड है; फिल्म में एक पंजाबी कर्नल की एक्टिंग को देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे। वहीं, फिल्म का सेकेंड हॉफ फुल ऑन एंटरटेनमेंट है। राइटर ने फिल्म के प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स में जोक्स को लिख-लिखकर कलम तोड़ दी है। फिल्म का हर एक कैरेक्टर, हर सीन और हर जोक बिल्कुल परफेक्ट तरीके से लैंड हुआ है।
फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म में उन्होंने अपनी कमाल की कारीगरी का परिचय दिया है। उनकी वजह से ही 13 साल बाद आई 'सन ऑफ सरदार' की सीक्वेल काफी ज्यादा मजेदार बनी है। फिल्म के क्लाइमेक्स में रोहित शेट्टी के स्पेशल कैमियो ने ऑडियंस को गोलमाल 5 की खुशखबरी भी दी। ये बिल्कुल एडिशनल बोनस जैसा है।
फिल्म का VFX और म्यूजिक
'सन ऑफ सरदार 2' को इंग्लैंड में शूट किया गया है, जिसकी वजह से फिल्म में कमाल के लोकेशन्स हैं। इसके अलावा फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी बहुत बेहतरीन है। वहीं, फिल्म की एडीटिंग भी कमाल की है, जो इसे कहीं भी स्लो नहीं पड़ने देती। बात करें फिल्म के म्यूजिक की तो 'पहला तू, दूजा तू' फिल्म का हाईलाइट तो बन ही चुका है। वहीं, फिल्म की सिचुएशन के हिसाब से 'नजर बट्टू' जैसे गाने अपना असर दिखा रहे हैं। हालांकि, फिल्म का टाइटल ट्रैक इस बार कुछ खास नहीं रहा। वहीं, VFX की बात करें तो वो फिल्म के गानों से ज्यादा कमजोर हैं।
यह भी पढे़ं: Son of Sardaar 2 ने रिलीज से पहले ही 5 मूवी को पछाड़ा, जानें Advance Booking में कितने कमाए
फिल्म की शानदार कास्ट
इस फिल्म के सबसे मजबूत हिस्से की बात करें तो वो फिल्म की कास्टिंग है। स्क्रिप्ट के अनुसार अजय देवगन ने जस्सी के रूप में खुद को इतना ढाल लिया है कि उनकी पहचान को जस्सी से अलग करना मुश्किल है। वहीं मृणाल ने राबिया के कैरेक्टर को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है। सबसे मजेदार बात तो ये है कि मृणाल इस फिल्म में एक टीनेज लड़की की मां बनी है। कॉमिक टाइमिंग में उन्होंने अजय को बराबर की टक्कर दी है। लेकिन असली तालियां तो रवि किशन के लिए बजनी चाहिए, जो फिल्म की हाइलाइट हैं। एक बिहारी सरदार के तौर पर रवि किशन का काम और कॉमिक टाइमिंग बहुत ही मजेदार है। इनके अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और कुब्रा सैत ने भी कमाल की परफॉरमेंस दी है।
आखिरी फैसला
सिनेमाघरों में 'सन ऑफ सरदार 2' एंटरटेनमेंट की ऐसी डोज लेकर आ रहा है, जो आपको पाकिस्तान के नाम पर हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगी। सन ऑफ सरदार 2 को 3.5 स्टार मिले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.