Son of Sardaar 2 ने रिलीज से पहले ही 5 मूवी को पछाड़ा, जानें Advance Booking में कितने कमाए
Son of Sardaar 2 Advance Booking: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज यानी 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पहले से ही काफी हाइप बनी हुई है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने तो फिल्म की टिकट भी एडवांस बुक कर ली है। इस एडवांस बुकिंग की वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की और इस मामले में किन फिल्मों को पछाड़ा है।
'सन ऑफ सरदार 2' की एडवांस कमाई
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने एडवांस बुकिंग से अब तक 2.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट में दी जानकारी के अनुसार, अब तक 'सन ऑफ सरदार 2' की करीब 1.26 लाख टिकट एडवांस खरीदी गई है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ऑडियंस को लुभाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत अगर ऑडियंस पहले दिन फिल्म की टिकट बुक करती है तो उन्हें 50% छूट मिलेगी। मेकर्स की ये स्कीम लोगों को खूब पसंद आई और वे एडवांस बुकिंग का फायदा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विजय की Kingdom ने बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त ओपनिंग, नीचे गिरा Saiyaara का ग्राफ
इन 5 फिल्मों से आगे निकली 'सन ऑफ सरदार 2'
एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में 'सन ऑफ सरदार 2' ने ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और ‘द भूतनी’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सिनेमाघरों में 'सन ऑफ सरदार 2' का मुकाबला 'सैयारा' और 'धड़क 2' से होगा। अब ये देखना मजेदार होगा कि थिएटर में लोग अजय की कॉमेडी को पसंद करते हैं या फिर सैयारा का जादू बरकरार रहेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.