TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के पिंजरे में नजर आएगा एकता कपूर का बड़ा स्टार, ये रहा नाम

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी फेम खतरों के खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस रियालिटी शो को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिलता ही रहता है। शो के शुरू होने से पहले ही आए दिन इसके कंटेस्टेंट को लेकर कोई न कोई नई खबर आती ही रहती है। इस […]

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी फेम खतरों के खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस रियालिटी शो को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिलता ही रहता है। शो के शुरू होने से पहले ही आए दिन इसके कंटेस्टेंट को लेकर कोई न कोई नई खबर आती ही रहती है। इस कड़ी में खबर आई है कि नागिन 6 फेम सिंबा नागपाल की एंट्री हो सकती है।

नागिन 6 फेम स्टार कर सकता है एंट्री (Khatron Ke Khiladi 13)

रोहित शेट्टी का यह शो बेहद ही फेमस रियालिटी शो है। हर साल लोगों को इसके कंटेस्टेंट का वेट रहता है। स्टंट से भरे इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और टीआरपी है। अब रोहित शेट्टी इसका 13वां सीजन लेकर आ रहे हैं। खबरें हैं कि नागिन 6 फेम सिंबा नागपाल इसका हिस्सा बनने वाले हैं। अभी पढ़ें -Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के पिंजरे में नजर आएगा एकता कपूर का बड़ा स्टार, ये रहा नाम

कई स्टार्स कर चुके हैं ऑफर रिजेक्ट

इस शो के लिए मेकर्स हर साल ही सेलेब्स को अप्रोच करते हैं लेकिन हर सेलेब इसमें एंट्री ले ऐसा नहीं होता। सुना है इस सीजन में भी मेकर्स ने कई स्टार्स को अप्रोच किया। कई नामों को लेकर तो अभी से दावा भी किया जा रहा है। इसी बीच, कहा जा रहा है कि इस रियलिटी शो में एकता कपूर के नागिन 6 (Naagin 6) का एक हैंडसम हंक भी नजर आने वाला है।

नागिन 6 में आ चुके हैं नजर

सिंबा नागपाल को आखिरी बार नागिन सीजन 6 में देखा गया था।टेली टक्कर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए मेकर्स ने सिंबा नागपाल को अप्रोच किया है। बता दें कि सिंबा नागपाल बिग बॉस के घर में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि वो जल्द ही शो से अलग भी हो गए थे। ये भी पढ़ेंः दलजीत कौर ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, Ex Husband को लेकर कह दी ये बात

ये स्टार्स आ सकते हैं नजर

आइए अब बात कर लेते हैं अन्य कंटेस्टेंट की जिनके नाम पर मोहर लगती हुई दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि शो में  शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा और तो और मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा भी दिखाई दे सकती हैं। फिलहाल हमेशा की तरह ही फैंस इस साल भी शो के कंटेस्टेंट और शो के शुरू होने का वेट कर रहे हैं। अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.