Bigg Boss 18 के नॉमिनेशन में फिर पार होंगी हदें, निशाने पर करण, चाहत दिखाएगी रंग
Bigg Boss 18 PROMO: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस विवादों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। घर में नॉमिनेशन टास्क को लेकर एक बार फिर घमासान देखने को मिलने वाला है। वहीं चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच भी बहसबाजी देखने को मिलेगी। शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन चाहत के बीच 'औकात' को लेकर झगड़ा होता नजर आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है?
चाहत और विवियन की लड़ाई
बिग बॉस के घर में आए दिन विवाद देखने को मिलते हैं। वहीं मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है। इसमें विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच गहमागहमी देखने को मिली। प्रोमो में चुम विवियन को बोलती हैं कि आपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? इस पर विवियन कहते हैं कि चुम ये सब अभी मत करो नॉमिनेशन में आने दो उसे पहले। वहीं चाहत बोलती हैं कि एक बात बोलोगे 20 बात सुनोगे।
यह भी पढ़ें: 12वीं फेल के मशहूर एक्टर ने क्यों छोड़ी एक्टिंग? Vikrant Massey ने पोस्ट में बताई वजह
नॉमिनेशन टास्क
वहीं विवियन चाहत को बोलते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। चाहत बोलती है कि मुझे घटिया बोलकर आपने अपनी औकात दिखा दी। इस पर विवियन कहते हैं कि औकात की बातें मत कर तेरी औकात दिख गई है। वहीं विवियन चाहत के लिए कहते हैं, 'ये जो गंद बोलती है इसकी मम्मी नहीं देखती है क्या? इसका पोछा बना देता आज स्टेज पर...।'
एडिन और करण के बीच घमासान
वहीं दूसरी ओर अपकमिंग एपिसोड में घर में नॉमिनेशन भी देखने को मिलेंगे। इसमें रजत दलाल करणवीर को नॉमिनेट करते हुए कहते हैं कि ये आदमी बात पर नहीं रहता है। साथ ही अविनाश भी करण को नॉमिनेट करता है और कहता है कि बहुत फेक आदमी है। विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं। विवियन भी करण को दोगला कहते हैं। वहीं करण एडिन को नॉमिनेट करते हैं और एडिन-करण की जमकर कहासुनी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2024: दिलजीत सबको पछाड़ बने बेस्ट एक्टर, करीना ने भी जमाई धाक; देखें विनर्स की लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.