Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले बेघर होंगी Eisha Singh! वोटिंग ट्रेंड में शॉकिंग रिजल्ट
Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 के घर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। वोटिंग ट्रेंड के शॉकिंग रिजल्ट ने सबको चौंका दिया है। इस हफ्ते कलर्स की बहू घर से एविक्ट हो सकती हैं। जी हां हम ईशा सिंह की बात कर रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक ईशा सिंह बॉटम में आ गई हैं। इसके बाद अब उनके फैंस की टेंशन बढ़ गई है। आइए आपको भी बताते हैं ईशा के साथ-साथ और कौन-कौन डेंजर जोन में हैं और कौन सुरक्षित होने वाले हैं?
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
सबसे पहले आपको बताते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुए। इस हफ्ते 7 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इनमें से किसी एक सदस्य का सफर वीकेंड का वार में खत्म होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: KBC 16 में क्यों इमोशनल हुए अमिताभ? अभिषेक-श्वेता बच्चन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
डेंजर जोन में कौन?
लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक ईशा सिंह सातों कंटेस्टेंट्स में सबसे नीचे हैं। यानी ईशा को बाकियों के मुकाबले कम वोट्स मिले हैं। वोटिंग के आधार पर ईशा सिंह घर से बेघर हो सकती हैं। वहीं अगर घर में डबल एविक्शन होता है तो ईशा के साथ कशिश कपूर भी डेंजर जोन में हैं। जहां ईशा सातवें नंबर पर हैं तो वहीं कशिश छठे नंबर पर है। दोनों पर ही एविक्शन की तलवार लटकी हुई है।
कौन किस नंबर पर?
वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स की पोजिशन की बात करें तो विवियन डीसेना नंबर वन पर बना हुआ है। विवियन एविक्शन के खतरे से बाहर है। वहीं दूसरे नंबर पर रजत दलाल, तीसरे पर श्रुतिका अर्जुन, चौथे पर चाहत पांडे और पांचवें पर अविनाश मिश्रा बने हुए हैं। ये पांच सदस्य अभी के वोटिंग ट्रेंड में सुरक्षित हैं। हालांकि अगर आगे वोटिंग ट्रेंड में बदलाव आता है तो अविनाश भी डेंजर जोन में आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal घर से होंगे एविक्ट! करणवीर से पंगा लेना पड़ेगा महंगा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.