क्या Bigg Boss है स्क्रिप्टेड? एक्स कंटेस्टेंट Tina Dutta का शॉकिंग खुलासा
Tina Dutta in Bigg Boss: सलमान खान का शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। आए दिन घर में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं घर में अब 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे सदस्यों का गेम निखरकर सामने आ रहा है। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स अभी भी कन्फ्यूज हैं। वहीं इसी बीच बिग बॉस की एक एक्स कंटेस्टेंट टीना दत्ता का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। उसमें वो बता रही हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है या नहीं? आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
बिग बॉस 16 में नजर आई थीं टीना
टीना दत्ता को बिग बॉस के सीजन 16 में देखा गया था। वहीं शो में उनके काफी पसंद भी किया गया था। शो में शालीन भनोट और उनके बीच नजदीकियां देखने को मिली थी। हालांकि शो खत्म होते-होते ये दोस्त दुश्मनी में बदल गई थी। शालीन और टीना का नाम आते ही आज भी सबको बिग बॉस 16 की याद आ जाती है।
यह भी पढ़ें: Baby John Movie Review: एटली की ये फिल्म कैसी? क्या Pushpa 2 को देगी टक्कर, रिव्यू देख लें फैसला
बिग बॉस को लेकर खुलासा
वहीं हाल ही में टीना दत्ता ने अनकट को दिए एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? इस पर टीना ने कहा कि नहीं शो स्क्रिप्टेड तो नहीं होता, लेकिन शो में ऐसे टास्क कराए जाते हैं जिनसे कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां हो ही जाती हैं। जब किसी की घर में अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है तो अगले ही पल उन सदस्यों को दूसरी टीम में डाल दिया जाता है। साथ ही इसके बाद दोस्ती में फूट पड़ जाती है।
बिग बॉस 18 में कौन स्ट्रॉन्ग?
बिग बॉस 18 की बात करें तो शो में अभी करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और रजत दलाल स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं। वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो उनका गेम प्लान ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं लग रहा है। वहीं इस हफ्ते विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान नॉमिनेटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Gulzar को जब लोग कहते थे Luggage, मशहूर कवि ने बताया दिलचस्प किस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.