TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 के घर से बाहर होंगे ये 2 कंटेस्टेंट, शॉकिंग एविक्शन से क्या और मजबूत होगी इन 2 की दोस्ती?

Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो सदस्य घर से बेघर होने वाले हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन एविक्ट होगा?

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. इसकी वजह से ये शो लगातार सुर्खियों में भी बना हुआ है. हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में जहां गौरव खन्ना का रौद्र रूप देखने को मिला. वहीं, ये अमाल मलिक ये टास्क जीत कर घर के कैप्टन बन गए. इसके अलावा शो में प्रणित मोरे की वापसी भी हो गई है. इस बीच शो में शॉकिंग एविक्शन की खबर सामने आई है. इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो सदस्य घर से बेघर होने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते किन 2 कंटेस्टेंट का पत्ता कटने वाला है?

इन 2 कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता

बिग बॉस के एक फैन पेज ‘BBTak’ के अनुसार, इस हफ्ते तान्या मित्तल की दोस्त नीलम गिरी का सफर खत्म हो जाएगा. लेकिन नीलम इस घर से अकेले नहीं जाएगी. उनके साथ एक और सदस्य घर से बेघर होगा. नीलम गिरी के साथ जिस कंटेस्टेंट का बिग बॉस वाला सफर खत्म हो रहा है, उनका नाम अभिषेक बजाज है. वीकेंड का वार में सलमान खान 5 नॉमिनेटेड सदस्यों में से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के एविक्ट होने की घोषणा करेंगे. यह डबल एविक्शन फैंस के साथ-साथ घरवालों के लिए भी शॉकिंग होगा.

यह भी पढ़ें: 3 साल से अटकी Anushka Sharma की कमबैक फिल्म, अब होगी रिलीज? इस OTT पर देगी दस्तक!

मजबूत होगी इन 2 की दोस्ती?

बता दें कि नीलम गिरी के जाने के बाद तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती पर इसका असर देखने को मिल सकता है. बिग बॉस के घर में इन दिनों तान्या और फरहाना की दोस्ती के चर्चे काफी तेजी से हो रहे हैं. दोनों का ही गेम प्लान एक-दूसरे से काफी मिलता-जुलता है. इसकी पूरी उम्मीद है कि नीलम के जाने के बाद तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की दोस्ती और मजबूत हो जाए.

वीकेंड का वार में सलमान की क्लास

शो के नए प्रोमो में सलमान खान वीकेंड का वार में नीलम गिरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं. पिछले एपिसोड में गौरव खन्ना के प्रोफेशन पर तंज कसते हुए फरहाना ने कहा था कि उन्हें कोई नहीं जानता था. इस पर सलमान खान फरहाना को फटकारते हुए नजर आए.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.