Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय अपने कलैश और लड़ाई की वजह से सुर्खियों में है. शो में हर एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई और तीखी बहस देखने को मिल रही है. हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी घरवालों के बीच झगड़ा होते हुए देखा गया. वहीं, अब कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी एक भीषण लड़ाई देखने को मिलने वाली है. दरअसल, शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. चलिए आपको नए प्रोमो के बारे में बताते हैं.
फरहाना और मृदुल की लड़ाई
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में सभी घरवाले गार्डन एरिया में रखे गए एक बड़े से गिटार पर चढ़कर कैप्टेंसी टास्क कर रहे होते हैं. इसी बीच फरहाना भट्ट की मृदुल तिवारी के साथ झड़प हो जाती है. इसके बाद फरहाना मृदुल को धक्का दे देती है. इस बीच नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के बीच कभी तीखी बहस देखने को मिलती है, जहां दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ भोजपुरी गाने ने उड़ाया गर्दा, 2 दिन में मिले मिलियन व्यूज
फरहाना पर फूटा गौरव का गुस्सा
इसके बाद तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट किसी बात को लेकर गौरव खन्ना को चिढ़ाने लगती हैं, जिसे गौरव कुछ समय तक तो सह जाते हैं, लेकिन अंत में उनके सब्र का बांध टूट जाता है. इसके बाद गौरव खन्ना फरहाना की तरह ही चिल्लाते हुए उन्हें जवाब देते हैं. प्रोमो में फरहाना 'टीवी का सुपरस्टार' कहते हुए गौरव को टीज करती हैं, जिस पर गौरव चिल्लाते हुए फरहाना से कहते हैं, 'जीके आखिर तक यहीं रहूंगा. तू भी ये देखेगी… अब मैं तुझे पावर ऑफ टेलीविजन दिखाउंगा. तू फिनाले में ताली बजाएगी मेरे लिए… देखना. तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में यहां आई थी.'
बिग बॉस हाउस में प्रणित की वापसी
वहीं, बिग बॉस के फैन पेज BBTak के अनुसार, प्रणित मोरे बिग बॉस के घर में वापसी होने वाली है. बताया जा रहा है कि प्रणित अब बिग बॉस हाउस में अपना कॉमेडी शो ‘द प्रणित मोरे शो’ भी होस्ट करते दिखाई देंगे.