TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Salman Khan के साथ बिग बॉस के स्टेज पर होंगे ये 4 सितारे, जानें किस-किसकी लगेगी वाट?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ 4 स्टार्स स्टेज पर नजर आने वाले हैं। वहीं घरवालों की क्लास भी लगेगी। आइए आपको भी बताते हैं कौन-कौन बिग बॉस के स्टेज पर नजर आएंगे?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ स्टेज पर 4 सितारे नजर आएंगे। वहीं इससे साफ पता चल रहा है कि घरवालों की क्लास लगने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें टीवी की मशहूर स्टार और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। वहीं बाकी के घरवालों की सलमान खान लगाने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं कौन-कौन स्टार वीकेंड के वार में दिखने वाला है? यह भी पढ़ें: ‘मैं दिल दे रहा हूं, तुम दिमाग लगा रहे हो…’, विवियन डिसेना ने ईशा-अविनाश ने तोड़ा नाता

सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फतेह मूवी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं शनिवार यानी आज वीकेंड का वार में सोनू सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। वहीं एक्टर घरवालों से भी बातचीत करते दिखाई देंगे। सोनू की ये मूवी बतौर डायरेक्टर ये पहली मूवी है। 10 जनवरी को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गेम चेंजर की टीम

कियारा आडवाणी और राम चरण भी सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर नजर आएंगे। अपनी अपकमिंग मूवी गेम चेंजर के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार बिग बॉस में एंट्री करेंगे। इतना ही नहीं दोनों स्टार घरवालों से भी बातचीत करते नजर आएंगे। ये मूवी भी सिनेमाघरों में 10 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है।

काम्या पंजाबी

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी की मशहूर अदाकारा काम्या पंजाबी वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। वहीं काम्या स्टेज से ही विवियन डीसेना की क्लास लगाती नजर आईं। काम्या ने विवियन को फुस्स तक कह दिया। वहीं सलमान खान भी विवियन को डांटते नजर आए। अब देखना दिलचस्प होगा कि विवियन अब घर में क्या कमाल करते हैं। साथ ही सलमान खान चाहत पांडे को भी फटकार लगाते नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Vivian के मुद्दे पर Shilpa पर क्यों भड़कीं Chahat Pandey? खूब सुनाई खरी-खरी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.