Big Boss 18 में शॉकिंग एलिमिनेशन! जानें किसका सफर हुआ खत्म?
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहा है वैसे ही कुछ सदस्यों का घर में सफर खत्म हो रहा है। वहीं इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है। बिग बॉस के घर में दो हफ्ते बाद एलिमिनेशन देखने को मिलेगा। इस हफ्ते 6 सदस्य नॉमिनेट हुए थे। जहां करणवीर नॉमिनेशन से सेफ होने वाले टास्क में जीतकर सुरक्षित हो गए थे। अब 5 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। वहीं इनमें से तजिंदर बग्गा का शो से सफर खत्म बताया जा रहा है।
तजिंदर बग्गा हुए एविक्ट
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के फैन पेज 'द खबरी' ने हाल ही में एक पोस्ट डाली है। इसमें एलिमिनेशन को लेकर ताजा अपडेट्स शेयर की गई हैं। इसके मुताबिक इस वीकेंड का वार में तजिंदर बग्गा गेम से आउट होने वाले हैं। हालांकि ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर तजिंदर बग्गा वोटिंग ट्रेंड में भी बॉटम टू में थे।
यह भी पढ़ें: एक्टर से टूटी सगाई, करोड़पति बिजनेसमैन की बनीं बीवी, PM से मिल चर्चा में आई Raj Kapoor की बेटी?
फैंस क्यों दिखे खुश?
तजिंदर बग्गा के एलिमिनेट होने की खबर से बिग बॉस के फैंस भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बग्गा का गेम घर में काफी वीक नजर आ रहा था, अच्छा है वह घर से बेघर हो गए हैं। दरअसल बग्गा जब से घर में आए हैं तब से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्हें घर के मुद्दों में भी ज्यादा इन्वोल्व होते नहीं देखा जाता है।
सलमान खान देंगे रियलिटी चेक
वहीं दूसरी ओर इस वीकेंड का वार में सलमान खान की एंट्री वापस होने वाली है। सलमान खान अपने पुराने स्टाइल में घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं घरवालों को भी रियलिटी चेक दिया जाएगा। विवियन डीसेना की पत्नी नूरान एली भी इस वीकेंड का वार में एंट्री लेंगी। वहीं रजत की मां भी घर में उन्हें समझते हुए दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun की गिरफ्तारी पर बोले Varun Dhawan, ‘श्रीवल्ली’ ने जताई हैरानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.