Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन में फिर खेल गए रजत दलाल, जिसे बचाना था उस पर ही लटकी बेघर की तलवार

Bigg Boss 18: बिग बॉस में एक बार फिर सच्ची दोस्ती देखने को मिली। रजत दलाल का गेम एक बार फिर देखने को मिला। रजत नॉमिनेशन टास्क से सेफ हो गए है। आइए आपको बताते हैं आखिर मामला क्या है।

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है। घर में कभी दुश्मनी तो कभी दोस्ती देखने को मिलती है। रजत दलाल का गेम फिर देखने को मिला। रजत नॉमिनेशन से सेफ हो गए हैं। इस पर हर कोई शॉक्ड दिखा। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ और घर से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं।

सात लोग हुए नॉमिनेट

शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की दोस्ती गहरी होती दिखाई दे रही है। मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है इसमें नॉमिनेशन टास्क कुछ अलग ढंग से देखने को मिले। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तजिंदर बग्गा, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, कशिश कपूर और करणवीर मेहरा नॉमिनेट हुए हैं।

बिग बॉस ने ली दोस्ती की परीक्षा

दरअसल इस बार बिग बॉस ने नॉमिनेशन के टास्क में दोस्ती की परीक्षा ली। घर में दो दोस्तों को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाकर आपसी सहमति से एक को नॉमिनेट करने को कहा। इसमें श्रुतिका ने चुम को बचा सबका दिल जीत लिया। वहीं विवियन ने भी शिल्पा को बचाकर अपनी दोस्ती निभाई। अविनाश ने ईशा को बचाकर अपनी दोस्ती निभाई। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो रजत और सारा अरफीन की जोड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, इस हफ्ते Double Eviction तय

रजत ने खेला गेम?

जहां सबको लग रहा था कि रजत दलाल, सारा को नॉमिनेशन से सुरक्षित करेंगे। तो ऑडियंस को इसका उलट गेम देखने को मिला। सारा अरफीन खान ने रजत दलाल को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया और खुद नॉमिनेट हो गईं। अब बाहर बैठी ऑडियंस को भी इससे लग रहा है कि रजत एक बार फिर खेल गए।

विवियन और सारा ने भी निभाई दोस्ती

श्रुतिका ने घर में दोस्ती निभाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया है। श्रुतिका ने यहां खुद से ऊपर चुम को रखते हुए उन्हें नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया और खुद नॉमिनेट हो गईं। श्रुतिका के इस फैसले की खूब वाहवाही हुई। बाहर बैठी ऑडियंस उनकी दोस्ती की मिसाल देने लगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हिना खान ने इन 5 कंटेस्टेंट की खोली पोल, शिल्पा के चेहरे से उतारा नकाब

First published on: Nov 25, 2024 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.