‘लाडले’ Vivian पर क्यों भड़के Salman Khan? ईशा और अविनाश को किया सपोर्ट
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 फिनाले के बेहद करीब आ गया है। वहीं घरवालों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हाल ही में घर में टिकट टू फिनाले टास्क में काफी घमासान देखने को मिला। सभी घरवालों ने इसमें जी-तोड़ मेहनत की। आखिर में चुम और विवियन के बीच मुकाबला दिखा। विवियन ने इस टास्क को जीतने के बाद भी टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। वहीं इस वजह से टास्क ही रद्द कर दिया गया। अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें वीकेंड का वार में सलमान खान विवियन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को सपोर्ट किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के बाद इंडिया टूर पर अब ये 5 सिंगर्स, जानें किसका-कहां होगा कॉन्सर्ट?
ईशा और अविनाश की ली साइड
वीकेंड का वार में सलमान खान दबंग फॉर्म में दिखे। सलमान खान ने टिकट टू फिनाले टास्क की बात करते हुए विवियन डीसेना को खूब फटकार लगाई। सलमान ने टास्क में विवियन के बिहेवियर की आलोचना की। साथ ही सलमान ने ईशा और अविनाश की साइड लेते हुए विवियन को कहा कि आप सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और दूसरों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते।
विवियन को बताया सेल्फिश
सलमान ने विवियन को आगे कहा, 'टास्क के बाद आपके लिए सिर्फ चुम दरांग को मनाना महत्वपूर्ण था और जो लोग टास्क में आपको सपोर्ट कर रहे थे आपने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया। ये आपकी समस्या है कि आप सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हो और दूसरों को इग्नोर कर देते हो। ईशा और अविनाश आपके साथ टास्क में हर समय खड़े रहे, लेकिन बाद में आपने उन्हें ही नजरअंदाज कर दिया और उनकी एक बात तक नहीं मानी।'
करण को भी लगाई फटकार
वहीं सलमान खान ने टिकट टू फिनाले के टास्क के दौरान चुम दरांग के बिहेवियर को लेकर भी उन्हें डांट लगाई। साथ ही करणवीर को भी अपने लिए ना खेलने के लिए खूब सुनाया। इस पर करण ने कहा कि मुझे पूरा यकीन था कि मैं फिनाले में जाने वाला हूं इसलिए मैंने चुम को टास्क में सपोर्ट किया। इस पर सलमान ने तंज कसते हुए करण को कहा कि आप तो हम से बहुत बड़े हो करण आपको सब पता है। आपको शो में होना ही नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya की ‘शर्लिन’ के घर गूंजी किलकारी, बेबी गर्ल को दिया जन्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.