Bigg Boss 18: मां का खत पढ़ छलके Karanveer के आंसू, फैंस बोले- ईशा यहां भी एक्टिंग…
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच गया। अब घरवालों के बीच कड़ा मुकाबला शुरू हो गया है। फिनाले में पहुंचने के लिए अब घरवालों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें घर में डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार ने कंटेस्टेंट्स को फैमिली के लेटर्स दिए। इससे घर का माहौल थोड़ा इमोशनल भी हो गया। ओमंग ने घरवालों से बातचीत भी की। आइए आपको भी बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलने वाले है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से ठीक पहले बेघर हुआ ये खिलाड़ी; नाम सुन लगेगा झटका
मिड वीक एविक्शन
बिग बॉस के घर में फिलहाल 7 सदस्य बचे हुए हैं। वहीं मिड वीक एविक्शन में शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर होने वाली हैं। साथ ही वो टॉप 5 की रेस से बाहर हो जाएंगी। वहीं शिल्पा के बाद घर में एक और एविक्शन हो सकता है, जिसमें ईशा सिंह का नाम सामने आ रहा है। बिग बॉस की 'लाडली' भी फिनाले के इतने करीब आकर बेघर हो सकती हैं।
ईशा को सताई मां की याद
अपकमिंग एपिसोड में ओमंग कुमार के घर में एंट्री करने से घर का माहौल थोड़ा इमोशनल हो गया। ओमंग एक-एक सदस्य को घर में उनके फेवरेट स्पॉट पर ले गए और उनके घर से आए लेटर को उन्हें सौंप दिया। प्रोमो में ईशा और करण को ओमंग लेटर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पहले ओमंग ईशा को उनके फेवरेट स्पॉट पर लेकर जाते हैं और घर से आया उनकी मां का लेटर उन्हें देते हैं। ईशा ओमंग के सामने लेटर पढ़ती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
फैंस ने ईशा को किया ट्रोल
वहीं सोशल मीडिया पर ईशा इसको लेकर ट्रोल भी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर ईशा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी राय शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ईशा यहां भी एक्टिंग कर रही हैं।'
करण और शिल्पा भी हुए इमोशनल
वहीं दूसरी ओर ओमंग करण को उनकी मां का लेटर देते हैं। करण पढ़ते ही कहते नजर आए कि ये लेटर मेरी मां की हैंड राइटिंग में लिखा है और फिर इमोशनल हो जाते हैं। लेटर पढ़ते हुए करण भी अपने आंसू नहीं रोक पाते और काफी भावुक हो जाते हैं। इस पर ओमंग उन्हें संभालते नजर आए। वहीं शिल्पा को भी ओमंग ने उनके पति का लेटर दिया, जिसे पढ़ शिल्पा भी काफी इमोशनल हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Mid Week Eviction में कौन होगा बेघर! लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें टॉप 5 कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.