Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: करणवीर को मिला दो दुश्मनों का साथ, रात का पारा सुबह सारा पर उतारा

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस के घर में करणवीर और सारा के बीच घमासान देखने को मिला। इस बहसबाजी में करण को उनके दो दुश्मनों ने भी सपोर्ट किया। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। घर में अनलिमिटेड ड्रामा देखने को मिल रहा। जहां एक तरफ श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिल तो वहीं दूसरी ओर सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच काफी घमासान देखने को मिला। सारा-करण की लड़ाई में घर में करण के दो दुश्मनों ने भी उनका सपोर्ट किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सारा और करण के बीच में ये घमासान क्यों हुआ और किन दुश्मनों ने करण को सपोर्ट किया।

क्यों हुआ विवाद?

करणवीर और सारा के बीच खाने के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी को लेकर चुम और श्रुतिका के बीच भी मुद्दा गहरा गया। दोनों ही सहेलियों का बिग बॉस के घर में ब्रेकडाउन हो गया। दरअसल हाल ही में करणवीर और श्रुतिका की जमकर बहस बाजी हुई थी। उस दौरान चुम ने श्रुतिका को समझाया कि वह गलत हैं। इस पर श्रुतिका चुम से काफी नाराज हो गईं, जिसके बाद चुम बाथरूम में जाकर फूट-फूटकर रोईं। चुम को रोता देख श्रुतिका भी अपने आप को रोक नहीं पाईं और वो भी गार्डन एरिया में रोने लगीं।

सुबह तक चला रात का मुद्दा

दोनों के बीच ये घमासान करणवीर को लेकर हुआ। इसके बाद सारा करण से रात में ही रूम में जाकर बहस शुरू कर देती हैं कि वो आज से खाने का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं करेंगी और सारी गलती करण की बता देती हैं। अब करण सारा को कहते हैं कि रात हो गई है मुझे सोने दो कल सुबह बहस जारी रखते हैं। इस पर सारा चिढ़ जाती हैं और वह गुस्से से बाहर चली जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Divya Prabha: MMS लीक होने पर भड़की एक्ट्रेस दिव्या प्रभा, बोलीं- फेम के लिए कपड़े नहीं उतारूंगी…

सारा और करण के बीच तू-तू-मैं-मैं

वहीं सुबह होते ही घर में सबसे पहला मुद्दा ये ही उठता है। करण सारा को कहते हैं कि मैं सिर्फ रात में ही 3-4 घंटे के लिए सोता हूं, प्लीज मुझे डिस्टर्ब ना किया करें। इस पर सारा फट जाती हैं और वह कहती हैं कि तो आप क्या चाहते हैं कि मैं आपसे लड़ने के लिए टाइम लूं। वहीं इसी बीच दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं होती है। साथ ही सारा गुस्से में आकर करण के मुंह पर पानी फेंक देती हैं। वहीं जब करण सारा से पूछते हैं कि आपको किसने कहा था खाना बनाने के लिए तो सारा गुस्से में कहती हैं, ‘तेरे बाप ने।’

ईशा और अविनाश ने किया सपोर्ट

सारा की इस हरकत पर घरवाले उनको गलत बताते हैं। वहीं इस मुद्दे पर करण के दुश्मन अविनाश और ईशा भी करण का ही सपोर्ट करते हैं। वहीं करण सारा को कहते हैं कि अविनाश से मेरी बनती नहीं है फिर भी वो मुझे इस मुद्दे पर सही बता रहा है तो सारा आप गलत हो। वहीं जब सारा करण के मुंह पर पानी फेंकती हैं तो ईशा और अविनाश सारा को रोकने के लिए आते हैं और कहते हैं कि सारा आप बहुत गलत कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर से फिर धोखा, ईशा को टाइम गाड बनाने में शिल्पा का हाथ

First published on: Nov 28, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.