Vivian के मुद्दे पर Shilpa पर क्यों भड़कीं Chahat Pandey? खूब सुनाई खरी-खरी
Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। अब कंटेस्टेंट्स में ट्रॉफी जीतने की रेस लगी हुई है। सदस्यों के बीच समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे का गुस्सा शिल्पा शिरोडकर पर जमकर फूटा। विवियन डीसेना के मुद्दे पर चाहत ने शिल्पा को खूब खरी-खरी सुनाई। वहीं शिल्पा ने चाहत को पलटकर जवाब तक नहीं दिया। फिनाले के करीब पहुंचकर घर में विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किस मुद्दे पर चाहत ने शिल्पा को घरवालों के सामने इतना सुना दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह से नाम जुड़ने पर शालीन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो बनाकर एक्टर ने कह दी बड़ी बात
क्या है विवियन का मुद्दा?
बिग बॉस के घर में अक्सर करण मेहरा और विवियन डीसेना के साथ समीकरण को लेकर शिल्पा शिरोडकर का मजाक बनाया जाता है। बिग बॉस भी इस मुद्दे पर शिल्पा को छेड़ते नजर आते हैं। शुरुआत से ही शिल्पा ने विवियन और करण से अच्छी दोस्ती बरकरार रखी है। हालांकि वो विवियन के मुकाबले अब करण के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं। वहीं विवियन के लिए भी शिल्पा का सॉफ्ट कॉर्नर साफ दिखाई देता है। जब कभी गेम में दोनों के बीच एक को चुनने के लिए कहा जाता है तो अक्सर शिल्पा कंफ्यूज दिखती हैं।
चाहत ने की थी मजाकिया टिप्पणी
वहीं इसी मुद्दे पर चाहत पांडे ने भी शिल्पा पर एक मजाकिया टिप्पणी कर दी थी। इस पर शिल्पा काफी नाराज हो गईं और उन्होंने चाहत से बात करना बंद कर दिया। वहीं चाहत ने इसको लेकर शिल्पा को खूब खरी-खरी सुनाई। चाहत ने कहा, 'जब कोई और कंटेस्टेंट इस मुद्दे पर आपका मजाक बनाता है तब तो आप कुछ नहीं बोलती और मैंने कुछ कह दिया तो आपको इतना बुरा लग गया।'
नाराजगी जताते हुए सुनाई खरी-खरी
चाहत ने आगे कहा, 'मैंने बस आपको ये बोला कि अरे आप विवियन को ढूंढते-ढूंढते फुटबॉल ग्राउंड तक पहुंच जाओगी। ऐसे कई बार इस घर में मजाक हो चुका है, लेकिन तब आप गुस्सा नहीं हुए, तब आपने नाराजगी नहीं दिखाई और मैंने एक लाइन बोल दी तो इतना बुरा लग गया। शिल्पा जी पहली बार मैंने आपको इस टॉपिक पर कुछ बोला है। करण और विवियन का टॉपिक वैसे भी मुझे बकवास ही लगता है। आपको मुझसे बात नहीं करनी थी तो सीधा-सीधा बोल देती किसी और बात पर ये बात मत निकालो।'
शिल्पा ने किया इग्नोर
चाहत जब शिल्पा को सुना रही थीं तो शिल्पा ने पलट कर एक बार भी जवाब नहीं दिया। बल्कि उन्होंने चाहत की बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। वहीं किचन में शिल्पा के साथ चुम और श्रुतिका भी खड़ी हुईं सुन रही थीं। हालांकि चुम ने चाहत को शांत करने की कोशिश भी की उन्होंने कहा कि अगर शिल्पा जी को नहीं सुनना है तो चाहत आप भी चुप हो जाओ।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉप 10 में पहुंचकर बेघर हुई कशिश कपूर, टूटा विनर बनने का सपना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.