Bigg Boss 18 में चौंकाने वाला एविक्शन! फाइनलिस्ट के बाहर होने से मंडली टूटी
Bigg Boss 18 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 विवादित शो सुर्खियों में बना हुआ है। घर में लड़ाई-झगड़ों के बीच काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं शो में चौंकाने वाला एविक्शन सामने आया है। इस बार शो से बेघर होने के लिए 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं। वहीं इनमें से सबसे कम वोट जिसे मिले हैं उसने शो में टॉप 2 बनकर एंट्री की थी। जी हां हम एलिस कौशिक की बात कर रहे हैं। वहीं एलिस के एविक्शन की खबरें सामने आ गई हैं। आइए आपको बताते हैं एलिस के इस एविक्शन का असर सबसे ज्यादा किस पर पड़ने वाला है?
एलिस को मिले कम वोट
बिग बॉस में इस हफ्ते विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर और एलिस कौशिक नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस तक के मुताबिक एलिस को सबसे कम वोट्स मिले हैं और वह 'वीकेंड का वार' में सलमान खान के शो से आउट होने वाली हैं। एलिस के एविक्शन का सबसे ज्यादा तिगड़ी पर असर पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya Net Worth: करोड़ों की हवेली और चमचमाती गाड़ियों के मालिक हैं चैतन्य, जानें कमाई
एलिस के जाने से तिगड़ी होगी खत्म?
घर में डे वन से एलिस, ईशा और अविनाश की गहरी दोस्ती दर्शकों को देखने को मिल रही है। तीनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। वहीं घरवालों ने इनके ग्रुप का नाम तिगड़ी रखा हुआ है। वहीं एलिस के जाने से अब ईशा और अविनाश की ये तिगड़ी टूट जाएगी। वहीं एलिस के जाने का सबसे ज्यादा असर ईशा और अविनाश के ग्रुप पर ही पड़ेगा।
बिग बॉस ने बनाया था फाइनलिस्ट
एलिस ने घर में एंट्री विवियन डीसेना के साथ की थी। वहीं स्टेज पर बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स को टॉप 2 का टैग देकर घर में भेजा था। बिग बॉस की प्रेडिक्शन के आधार पर एलिस टॉप 2 फाइनलिस्ट बनतीं, लेकिन एलिस फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई और आधे सफर में ही घर से बेघर होने वाली हैं। वहीं बिग बॉस की प्रेडिक्शन भी फेल हो गई है। वहीं बिग बॉस तक के अनुसार इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है। दूसरा नाम कशिश कपूर का सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘दबंग’ फॉर्म में लौटे सलमान खान, रजत की निकाली हेकड़ी; दिग्विजय-अविनाश को भी नहीं बख्शा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.