Munawar Faruqui की वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान ने उड़ाई धज्जियां, सरेआम खोली डबल डेटिंग की पोल!
Bigg Boss 17 new Promo Ayesha Khan confronts Munawar Faruqui on salman khan show goes viral watch
Bigg Boss 17 Promo Munawar Faruqui: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। सलमना खान के इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिनमें वाइल्ड कार्ड एंट्री एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) बिग बॉस के घर में प्रतिभागी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। आयशा खान ने दावा किया कि मुनव्वर फारुकी ने उनके साथ दो बार रिलेशनशिप में आए है, जबकि इस बीच वो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ भी रिश्ते में थे। उनके दावे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शो के मेकर्स उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है।
यह भी पढ़ें- ‘अभिषेक मेरे बेड पर आया…’, Bigg Boss से निकलते ही KhanZaadi ने बताया कंबल के अंदर किस का सच
जारी किए गए इस प्रोमो में आप देखेंगे कि बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में बुलाते हैं, इसके बाद कमरे में आयशा खान दस्तक देती हैं, उन्हें देखते ही मुनव्वर चौंक जाते हैं। इसके बाद वो आयशा को बधाई देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन वो उनका ये अभिवादन स्वीकार नहीं करती हैं। इसके बाद मुनव्वर से आयशा पूछती हैं कि क्या उन्हें बीबी हाउस (BB House) में उनकी याद आई? जिसके जवाब में मुनव्वर कहते हैं कि नहीं उन्हें उनकी बिल्कुल भी याद नहीं आई है।
यहां देखें वीडियो:
मन्नारा चोपड़ा दिखीं परेशान
इसके बाद आयशा खान, मुनव्वर से ब्रेकअप के बारे में बताने और बिग बॉस के घर में रिश्ते में होने का नाटक करने के बारे में पूछती नजर आती है। इस दौरान मन्नारा चोपड़ा का रिएक्शन देखने लायक था। दोनों के बीच की बातें सुनकर मन्नारा काफी परेशान दिखाई दे ही हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मन्नारा के फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दिए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ''मन्नारा हम आपके साथ हैं।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा,''यह खुद को स्ट्रॉग बनाए रखने का समय है मन्नारा।'' ऐसे ही कई और सोशल मीडिया यूजर्स को सपोर्ट करते नजर आए।
[caption id="attachment_392559" align="alignnone" ]
Bigg Boss 17[/caption]
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.