Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Industry) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ और भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana singh) का एक पुराना गाना ‘सुहाग वाली रतिया पूरा करब राजा’ (suhag wali ratiya pura karab raja) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में अंजना सिंह टॉवल लपेटे हुए नजर आ रही हैं, जिसे देख निरहुआ की आंखे खुली की खुली रह गई। इस वीडियो में एक्ट्रेस निरहुआ के सामने अपना टॉवल भी खोलती दिख रही हैं।
और पढ़िए – Bhojpuri Hot Video गरिमा परिहार का हुस्न देख डोला पवन सिंह का मन, डांस छोड़कर करने लगे रोमांस
और पढ़िए – Video: अंजना सिंह ने टॉवल पहन निरहुआ से मांगी सुहाग वाली रतिया, एक्टर की बढ़ी एक्साइटमेंट
आगे बता दें कि निरहुआ और अंजना सिंह का ये हॉट वीडियो आपको बोर नहीं होने देगा। ये गाना फिल्म ‘हथकड़ी’ (Hathkadi) का है। इस गाने को Wave Music Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, कल्पना (Kalpana) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने अपनी आवाज से सजाया है। बता दें कि इस गाने पर अब तक 365,799 व्यूज आ चुके हैं।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें