---विज्ञापन---

2 घंटे 44 मिनट की इस भोजपुरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी अकूत कमाई, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

Bhojpuri Movie: आज हम आपके भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आए हैं. एक ऐसी फिल्म जिसकी कमाई का रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ पाया. बेहद ही कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Bhojpuri Movie: बॉलीवुड और साउथ की तरह आज भोजपुरी इंडस्ट्री भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. यहां के कलाकार आज पूरे विश्वभर में नाम कमा रहे हैं. वहीं अगर आप भोजपुरी फिल्मों कम आंकते हैं, तो इस फिल्म के बारे में जानकर आप अपनी सोच बदल लेंगे. क्योंकि एक दौर ऐसा भी था जब भोजपुरी फिल्में महीनों तक थिएटर में जमी रहती थीं. आज हम आपको एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बता रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई की और भोजपुरी सिनेमा में कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूट सका. फिल्म ने अपने बजट से दस गुना कमाई की थी.

2 घंटे 44 मिनट की फिल्म

हम बात कर रहे हैं साल 2003 में आई ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’, जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री को ना केवल जिंदा किया, बल्कि शिखर पर पहुंचा दिया. इस फिल्म में भोजपुरी की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी और मनोज तिवारी लीड रोल में शामिल थे. इस फिल्म की रोमांटिक स्टोरी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. इसकी कहानी और गाने की दीवानगी तो आज भी देखने को मिलती है. लीड एक्ट्रेस के तौर पर शामिल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये डेब्यू फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

---विज्ञापन---

आजतक नहीं टूटा रिकॉर्ड

बजट और कलेक्शन की बात करें तो मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म 65 हफ्तों तक थिएटर में चली थी. मात्र 30 लाख रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने 36 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की और इतिहास रच दिया. फिल्म ने अपने बजट से 120 गुना से भी ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया था. इसी के साथ इस फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया, जिसे आजतक कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई. इस मूवी मनोज तिवारी और रानी चटर्जी को रातोंरात स्टार बना दिया था.

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---