Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

Chahke Badan: चहके बदन गाने पर थिरक रहे हैं भोजपुरी फैंस के कदम, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Chahke Badan: भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक टैलेंट भरा हुआ है। इस लिस्ट में अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू का नाम भी शामिल है।

चहके कदम गाने की धूम (Chahke Badan)

दूसरी इंडस्ट्री की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर भी फैंस के बीच काफी हाहाकार मचा रहता है। हर इंडस्ट्री की तरह ही इस इंडस्ट्री की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस को लेटेस्ट सॉन्ग से लेकर फिल्मों तक का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। इन्ही फैंस के लिए आए दिन कोई न कोई सॉन्ग और फिल्म भी रिलीज होती ही रहती है। इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep R Pandey) के सॉन्ग “चहके बदन” (Chahke Badan) की जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचा रहा है।

5 लाख से ज्यादा हैं व्यूज

अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep R Pandey) का गाना काफी तेजी से इंटरनेट की दुनिया पर वायरल होने लगा है। चहके बदन गाने में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ मणि भट्टाचार्य भी हैं। मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) और चिंटू पांडे की रोमांटिक जोड़ी से सजे हुए इस गाने को फिल्म रावडी रॉकी से लिया गया है। मणि भट्टाचार्य और प्रदीप पांडे चिंटू की हॉट केमिस्ट्री से सजे हुए इस गाने को अब तक लगभग 5 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 10 हजार लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।

वायरल होने वाले इस गाने को पवन परदेसी और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रदीप आर पांडे चिंटू (Pradeep R Pandey) , श्याली शिंदे और मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya ) लीड रोल में है। वहीं प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अजय गौतम ने उठाई है और लिरिक्स लिखे हैं राजकुमार आर पांडे ने।

2020 में हुआ था रिलीज

इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन भी राजकुमार आर पांडे द्वारा किया गया है। इसके प्रोड्यूसर अजय गौतम है जिसकी स्टोरी स्क्रीनप्ले राजेंद्र भारद्वाज ने किया है। इस गाने को वर्ष 2020 में वेव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और आज भी लोग इस गाने को रिपीट मोड में सुनते हैं।

Latest

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 18: ‘जवान’ शाहरुख खान ने पकड़ी रफ्तार, 18वें दिन की कमाई शानदार

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। एक्टर की फैन फॉलोइंग...

Shahnaz Gill ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Killer Look

Shehnaaz Gill Latest Photos Viral: अपने चुलबुले नेचर और वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यूं ही...

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here