TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Reel से Shorts तक पॉपुलर हुआ नीलकमल का ये भोजपुरी गाना, यूट्यूब पर 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Neel Kamal Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार नीलकमल सिंह का ये भोजपुरी गाना Reel से लेकर Shorts तक पर ट्रेंड हुआ. गाने को यूट्यूब पर 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Neel Kamal Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार नीलकमल सिंह इन दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. इस पोस्ट में नीलकमल सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ कैमरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से फैंस नीलकमल और सनी लियोनी के नए गाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज हम नीलकमल के किसी नए गाने की नहीं बल्कि एक पुराने भोजपुरी गाने की बात करने वाले हैं, जो Reel से लेकर Shorts तक पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Reel से लेकर Shorts तक कर रहा ट्रेंड

हम नीलकमल सिंह के जिस हिट गाने की बात कर रहे थे उसका टाइटल 'हीरोइन' है. 2 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर और फेमस है. इसके अलावा 'हीरोइन' सॉन्ग आज भी Reel से लेकर Shorts तक में ट्रेंड हो रहा है. इस गाने को पसंद करने वालों की लिस्ट में बुढ़ों से लेकर जवान और बच्चे तक शामिल हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 162 मिलियन (16.2 करोड़) से ज्यादा बार देखा गया है.

यह भी पढे़ं: सिर्फ करवटें बदलती रहती हूं…, राज निदिमोरु की Ex वाइफ ने सामंथा की शादी के बाद बयां किया अपना दर्द

नीलकमल और संजाना का डांस

'हीरोइन' गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलकमल अपने दोस्तों के साथ क्लब में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी गाने में बार डांसर का किरदार निभा रही एक्ट्रेस संजाना मिश्रा की एंट्री होती है, जिसे देख नीलकमल खुशी से झूमने लगते हैं. गाने में नीलकमल और संजाना का डांस बेहद कातिलाना और एंटरटेनिंग लग रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही लाजवाब लग रही है.

कब रिलीज हुआ गाना

भोजपुरी गाने 'हीरोइन' को नीलकमल ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल अरुन बिहारी के कलम से निकले हैं. इसके अलावा सॉन्ग के म्यूजिक को आर जय कांग ने कंपोज किया है. ये गाना साल 2022 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.