Hum Bhojpuri Superstar: भोजपुरी टैलेंट को मिलेगी अब असली पहचान, सारेगामा करेगा ये काम
Hum Bhojpuri Superstar
Hum Bhojpuri Superstar: बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री में भी बेशुमार टैलेंट हैं। यही नहीं इसी टैलेंट के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैंस हैं। हालांकि इंडस्ट्री को लेकर बनी कुछ धारणाओं के चलते इंडस्ट्री को वो मुकाम नहीं मिल रहा है जिसके वो हकदार हैं। ऐसे में कुछ जाने-माने स्टार्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री और उसके लिए फैंस में छिपे टैलेंट को ढूंढ निकालकर तराशने का जिम्मा उठाया है। इस कड़ी में अब भोजपुरी में भी सारेगामा लेकर आ रहा है लोगों से हुनर निकालेना शो।
भोजपुरी हुनर दिखाने का मौका (Hum Bhojpuri Superstar)
जी हां भोजपुरी इंडस्ट्री में हुनर को पहचानने और उसे तराश कर वो मुकाम देने के लिए एक शो आ रहा है जिसका नाम है सारेगामा। सारेगामा ने हम भोजपुरी सुपरस्टार नाम का शो शुरू करने का फैसला किया है। खुद सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी टैलेंट की कमी नहीं है बस बात है सिर्फ मौका और मंच मिलने की जो अब उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ऐसे करें आवेदन
अब आइए जानते हैं कि आप इसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो अगर आपमें भी हुनर है तो वाट्सएप नंबर 8657008866 पर आपको 45 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करके भेजना होगा। ये काम आपको 30 नवबंर से पहले करना होगा। इसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक इनकी छटनी की जाएगी जिसमें पहले 100 का सेलेक्शन होगा।
फाइनल में सेलेक्ट होंगे सिर्फ 5
इसके बाद 50, 20 और फिर टॉप 10 का सेलेक्ट किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद टॉप 5 को सारेगामा में जगह दी जाएगी। ऐसे में ये उन सभी हुनरबाज के लिए एक गोल्डन चांस है जिसके जरिए वो अपने टैलेंट को एक नाम दे सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.