TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Chhath Puja 2023: छठ के महापर्व पर सुनें भक्ति से सराबोर कर देने वाले ये 5 गीत, आज ही प्ले लिस्ट में करें शामिल

Chhath Puja 2023: छठ पूजा का पावन पर्व शुरु हो गया है, इस मौके पर फेमस भोजपुरी गानों की एक लिस्ट जो आपको भी भक्ति के रंग में रंग देगी।

Chhath Pooja 2023: आज से छठ पूजा (Chhath Puja 2023) का पावन पर्व शुरू हो गया है। इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है, ये पर्व 4 दिन तक चलता है। हर कोई छठी मैया और सूरज देवता की भक्ति में लीन होता है। भोजपुरी में छठ का एक अलग ही महत्व होता है। अगर आप भी छठ के मौके पर भगवान सूरज और छठी मैया की भक्ति में लीन होना चाहते हैं तो ये गीत जरूर सुनें। हर एक गीत का एक-एक बोल भक्ति के रंग में सराबोर है। तो चलिए आपके लिए छठी मैया के भक्ति गीतों की एक लिस्ट लेकर आते हैं। यह भी पढ़ें: पवन सिंह और सोनू निगम का गाना ‘जय छठी मइया’ हुआ वायरल, मिले 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज

'चला छठ गीत गावल जाए'  (Chhath Puja 2023)

छठ पर्व के मौके पर अगर आप 'चला छठ गीत गावल जाए' सुनेंगे तो आपको इस बात का एहसास होगा कि छठी मैया का कैसा गुणगान होता है। ये गाना हालिया रिलीज फिल्म 'छठ मैया की बरतिया' का है। गाने में स्मृति सिन्हा को छठी मइया की भक्तन और माही श्रीवास्तव ने छठ मईया के रोल में निभाया गया है।

कांच ही बांस के बहंगिया

भोजपुरी गानों की बात हो और खेसारी लाल यादव का नाम न आए तो क्या बात है। अब छठ पूजा का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे में  खेसारी लाल का छठी मैया को समर्पित गाना 'कांच ही बांस के बहंगिया' गाना खूब सुना जा रहा है। ये गाना भोजपुरी फिल्म 'बोल राधा बोल' का है। इस गाने में खेसारी लाल ने एस ऐसे लड़के की भूमिका निभाई है जो नास्तिक होता है, ऐसे में कैसे उसपर छठी मैया की कृपा होती है वो इस गाने में दिखाया गया है।

'उगा हो सुरुज देव'  (Chhath Puja 2023)

काजल राघवानी पर फिल्माया गया ये गाना 'उगा हो सुरुज देव' एक ऐसा गाना है जिसे सुन आप भी भावुक हो जाएंगे। इस गाने में पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है, जो अपने बीमार पिता को ठीक करने के लिए छठी मैया की भक्ति करती हैं। कैसे एक बेटी पर छठी मैया की कृपा होती है, वो इस गाने में दिखाया गया है।

'करेली छठी माई के व्रत'

भोजपुरी फिल्म 'नागिन' का गाना 'करेली छठी माई के व्रत' एक्ट्रेस रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है। इस गाने में छठी मैया के प्रति आस्था और विश्वास को दर्शाया गया है। गाने में खेसारी लाल भी हैं, साथ ही इस गाने को कल्पना ने गया है। आप भी इस छठ पर्व पर अपनी प्ले लिस्ट में इस गाने को जरूर शामिल करें।

 'तोहरे भरोसे छठी मैया'  (Chhath Puja 2023)

गाने में एक ऐसी बच्ची पर मां छठी मैया अपनी कृपा बरसाती हैं जो बिन मां-बाप के होती हैं। ये गाना फिल्म 'जैसी करनी वैसी भरनी' का है जिसमें बड़ा भाई अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को जमीन के लिए मार देता है। ऐसे में एक बच्ची को कैसे छठी मैया अपनी छत्रछाया में रखती हैं, वो इस गाने में देखने को मिलेगा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.