Pawan Singh Devi Maa Navratri Song: आज शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का 8वां दिन यानी मां महागौरी का दिन है. इस खास मौके पर ज्यादातर लोगों ने व्रत रखा हुआ है. देश के लगभग हर घर में देवी मां के गीत और भजन चल रहे हैं. इसके अलावा सुबह-शाम माता रानी की आरती भी की जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी देवी मां की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, पवन सिंह का एक देवी मां गीत खूब वायरल हो रहा है, जिसके व्यूज मिलियंस में पहुंच चुके हैं.
पवन सिंह का 'लामी लामी केश' सॉन्ग
पवन सिंह के इस देवी मां गीत के बोल 'लामी लामी केश' हैं, जो इस समय यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. पवन सिंह ने अपने इस गीत में बंगाल की दुर्गा पूजा का टच देते हुए पूर्वांचल की संस्कृति को दिखाने की पूरी कोशिश की है. गाने में पवन सिंह देवी मां और मालिन के बीच के अनोखे रिश्ते के बारे में बताते हैं. गाने में बताया है कि कैसे देवी मां अपने भक्तों की सच्चाई और निरछल भक्ति से खुश होती हैं और बिना मांगे उनकी खाली झोली कर देती हैं.
यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 5: आधी से भी कम हुई ‘ओजी’ की कमाई, पवन कल्याण ने 5 दिन में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
पवन और श्वेता की जोड़ी
पवन सिंह की आवाज में गाए गए इस देवी मां गीत के बोल दिलों को छू जाने वाले हैं. वहीं गाने के वीडियो की बात करें तो, इसमें पवन सिंह एक दुर्गा पूजा के पंडाल में जागरण करते दिखाई दे रहे हैं. गाने के वीडियो में पवन सिंह के अलावा साइड में मालिन और देवी मां की भी कहानी दिखाई गई. इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा भी हैं, जो बंगाली ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. गाने में पवन और श्वेता की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: सिंगर शान मना रहे हैं 53वां जन्मदिन, प्रभास की ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज
यूट्यूब पर हिट हुआ सॉन्ग
पवन सिंह का देवी मां गीत 'लामी लामी केश' कोई नया सॉन्ग नहीं है. ये गाना 11 महीने पहले T-Series Hamaar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जो अब खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 17 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.