Akshara singh video: डांस करते-करते अक्षरा सिंह हुईं बेकाबू, फैंस बोले- ‘साड़ी संभालो’

Akshara singh video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने हसीन पोस्ट्स के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं।

Akshara singh video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने हसीन पोस्ट्स के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। एक बार फिर अक्षरा सिंह अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं।

और पढ़िएPranjal Dahiya Video: प्रांजल दहिया के क्यूट अंदाज ने की फैंस की बोलती बंद, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल

- विज्ञापन -

Akshara Singh ने कैरी किया खूबसूरत लुक

अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लाल कलर का लहंगा पहना है। जिसमें वो कयामत ढा रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं जिसे देख फैंस का हाल बेहाल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ‘सईयां के राखब साड़ी नें लपेट के’ (Saiyaan ke rakhab saari me lapet ke) गाने पर बेड पर खड़ी होकर ठुमके लगा रही हैं। एक्ट्रेस की अदाएं देख फैंस अपना होश खो बैठ रहे हैं। यही नहीं अक्षरा की हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं।

और पढ़िएPriyanka Pandit Video: प्रियंका पंडित का उड़ा रातों का चैन, बोलीं- ‘तेरे बिना जिया जाए ना’

एक्ट्रेस की वीडियो ने लोगों को किया घायल

एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में ऐसे कमर मटका रही हैं जिसे देख हर कोई दिल हार रहा है। वीडियो शेयर कर अक्षरा सिंह ने कैप्शन में ‘अरविंद केला कल्लू’ को मैंशन किया है। एक्ट्रेस की ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अभी तक इस वीडियो में काफी लाइक्स आ चुका हैं। साथ ही वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। जिसमें लोग उनकी अदाओं और डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Latest

Babul Supriyo ने Pawan Singh को किया दुखी, कही राजनीति और संगीत से संन्यास लेने की बात?

Pawan Singh reacts on babul supriyo post: पवन सिंह ने आखिरकार बाबुल सुप्रियो के लगाए हुए इल्जाम का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो चारों गानों के जरिए अपनी बात साबित कर देंगे तो सिंगिंग और राजनीति दोनों छोड़ देंगे।

नहीं रहे मशहूर एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति, रुला देगा उनका पोस्ट

Actress Shubha Khote Husband Death: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति दिने बालसवर दुनिया को अलविदा कह गए। एक्ट्रेस ने पति की याद में बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

तेरा साथ है तो..बॉलीवुड को कई हिट गीत देने वाले सिंगर नहीं रहे, मुकेश से होती थी तुलना

Kamlesh avasthi death: फेमस प्लेबैक सिंगर कमलेश अवस्थी ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड को 'जिंदगी इम्तिहान लेती है', 'तेरा साथ है तो' जैसे कई फेमस गाने दिए हैं, जो आज भी सुने जाते हैं।

‘बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू’…  मुनव्वर फारुकी के गिरफ्तार होने पर एल्विश यादव ने दिया रिएक्शन

Elvish Yadav React On Munawar Faruqui:  हाल ही में मुनव्वर फारुकी के गिरफ्तार होने पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया और बिग बॉस जीतने को लेकर कुछ ऐसा कहा जो हैरान करने वाला है।

Don't miss

Babul Supriyo ने Pawan Singh को किया दुखी, कही राजनीति और संगीत से संन्यास लेने की बात?

Pawan Singh reacts on babul supriyo post: पवन सिंह ने आखिरकार बाबुल सुप्रियो के लगाए हुए इल्जाम का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो चारों गानों के जरिए अपनी बात साबित कर देंगे तो सिंगिंग और राजनीति दोनों छोड़ देंगे।

नहीं रहे मशहूर एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति, रुला देगा उनका पोस्ट

Actress Shubha Khote Husband Death: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति दिने बालसवर दुनिया को अलविदा कह गए। एक्ट्रेस ने पति की याद में बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

तेरा साथ है तो..बॉलीवुड को कई हिट गीत देने वाले सिंगर नहीं रहे, मुकेश से होती थी तुलना

Kamlesh avasthi death: फेमस प्लेबैक सिंगर कमलेश अवस्थी ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड को 'जिंदगी इम्तिहान लेती है', 'तेरा साथ है तो' जैसे कई फेमस गाने दिए हैं, जो आज भी सुने जाते हैं।

‘बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू’…  मुनव्वर फारुकी के गिरफ्तार होने पर एल्विश यादव ने दिया रिएक्शन

Elvish Yadav React On Munawar Faruqui:  हाल ही में मुनव्वर फारुकी के गिरफ्तार होने पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया और बिग बॉस जीतने को लेकर कुछ ऐसा कहा जो हैरान करने वाला है।

भाई संग किया खुलेआम लिप-लॉक, अपनी ही दे डाली सुपारी, खूबसूरत हसीना की दिलचस्प है कहानी

Angelina Jolie: एंजेलिना जोली वो अभिनेत्री हैं जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है, कभी भाई को किस करना, तो कभी लड़की संग रिलेशन में रहना, कम नहीं हैं एक्ट्रेस के कॉन्ट्रोवर्सी के किस्से।

Babul Supriyo ने Pawan Singh को किया दुखी, कही राजनीति और संगीत से संन्यास लेने की बात?

Pawan Singh reacts on babul supriyo post: पवन सिंह ने आखिरकार बाबुल सुप्रियो के लगाए हुए इल्जाम का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो चारों गानों के जरिए अपनी बात साबित कर देंगे तो सिंगिंग और राजनीति दोनों छोड़ देंगे।

नहीं रहे मशहूर एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति, रुला देगा उनका पोस्ट

Actress Shubha Khote Husband Death: टीवी की फेमस एक्ट्रेस शुभा खोटे के पति दिने बालसवर दुनिया को अलविदा कह गए। एक्ट्रेस ने पति की याद में बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

तेरा साथ है तो..बॉलीवुड को कई हिट गीत देने वाले सिंगर नहीं रहे, मुकेश से होती थी तुलना

Kamlesh avasthi death: फेमस प्लेबैक सिंगर कमलेश अवस्थी ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बॉलीवुड को 'जिंदगी इम्तिहान लेती है', 'तेरा साथ है तो' जैसे कई फेमस गाने दिए हैं, जो आज भी सुने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version