Priyanka Pandit video: प्रियंका पंडित हुईं सनम की दीवानी, बोलीं- ‘क्या इरादा है’
प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर वीडियो शेयर किया है जो सनसनी मचा रहा है।
Priyanka Pandit video: भोजपुरी सिनेमा की स्टार प्रियंका पंडित आए दिन अपनी अदाओं को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। प्रियंका पंडित जब ठुमके लगाती हैं, तो क्या बच्चे-जवान, बुजुर्ग भी आहें भरने लग जाते हैं। इतना ही नहीं, प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) अपने काम को लेकर भी लोगों का दिल जीतने में आगे रहती हैं। बता दें, प्रियंका पंडित की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और अपने पोस्ट शेयर कर हर बार इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं।
और पढ़िए –Namrata Malla Video: नम्रता मल्ला ने ब्लू ब्रालेट पहन दिखाई कमर, मूव्स देख यूजर्स के छूटे पसीने
Priyanka Pandit के वीडियो ने मचाई सनसनी
प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर वीडियो शेयर किया है जो सनसनी मचा रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस सूट पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी अदाएं देख हर कोई मदहोश हो रहा है। फैंस तो उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। वीडियो में हसीना इतनी कमाल की लग रही हैं कि लोगों का दिल बाहर आ जा रहा है।
और पढ़िए –Haryanvi Video: सपना चौधरी ने कमर हिलाकर ढाया कहर, भरी महफिल में किया बवाल डांस
Priyanka Pandit के एक्सप्रेशन पर फैंस हुए मदहोश
वीडियो में ‘हमने तुमके दिल ये दे दिया’ (Humne tumko dil ye de diya) गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं। प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का वीडियो शेयर होने के कुछ वक्त में ही ये आग की तरह फैल गया है। एक्ट्रेस के लटके-झटके देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पा रहा है। प्रियंका ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Dulha dehati chahi’। फैंस उनकी इस वीडियो पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं। अभी तक वीडियो पर काफी लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए - भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.