रिद्धि डोगरा पूर्व यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर स्व: अरुण जेटली की भतीजी हैं.
रिद्धि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से वह श्यामक डावर डांस इंस्टिट्यूट में डांसर थीं.
मीडिया इंडस्ट्री में उनका पहला काम 'जूम' चैनल के लिए को-प्रोड्यूसर के रूप में था.
रिद्धि डोगरा ने अपना टीवी डेब्यू साल 2007 में आए शो 'झूमे जिया रे' से किया था. हालांकि पॉपुलैरिटी उन्हें साल 2010 में आए सीरियल 'मर्यादा: लेकिन कब तक' से मिली.
साल 2023 में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी भविष्य में फर्टिलिटी बनाए रखने के लिए कुछ साल पहले अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे.
उन्होंने एकता कपूर को पॉपुलर रियलिटी शो 'लॉक अप' में जेल के कॉन्सेप्ट को लाने का आइडिया दिया था.
वह अपने एक्स हसबैंड राकेश बापट के साथ अभी भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों साल 2011 में शादी की थी और 2019 में अलग हो गए.