महेश भट्ट की वो 7 फिल्में, जिसे देख पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

साल 1974 में आई फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' से महेश भट्ट ने अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है.

Manzilein Aur Bhi Hain

महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अर्थ' साल 1982 में रिलीज हुई थी. इसे आप सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

Arth 

साल 1984 में आई महेश की फिल्म 'सारांश' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, सोनी राजदान और आलोक नाथ जैसे कलाकार देखने को मिले.

Saaransh

महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक फिल्म 'आशिकी' साल 1990 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं

Aashiqui

फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' साल 1993 में आई थी. इस फिल्म में आमिर खान और जूही चावला लीड किरदार निभा रहे थे. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

Hum Hain Rahi Pyar Ke

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'नाजायज' साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह,अजय देवगन और जूही चावला नजर आए. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

Naajayaz

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'जख्म' फिल्म महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में उनका किरदार फिल्म में पूजा भट्ट ने निभाया था.

Zakhm