Shabana Azmi Birthday: एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में दी दमदार परफॉरमेंस 

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'नीरजा' में शबाना ने नीरजा की मां रमा भनोट का किरदार निभाया था. ये फिल्म जियो सिनेमा पर अवेलेबल है.

Neerja

शबाना ने फिल्म 'अंकुर' से लीड एक्ट्रेस के रूप में अपना डेब्यू किया था जो,साल 1974 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था

Ankur

साल 1982 में आई फिल्म 'अर्थ' में शबाना ने पूजा मल्होत्रा का किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.  

Arth

शबाना की फिल्म 'खंडहर' साल 1984 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर भी नजर आए. इसे 1984 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में भी दिखाया गया था.

Khandhar

फिल्म 'पार' साल 1985 में रिलीज हुई थी इसकी कहानी बंगाली कहानी ‘पारी’ पर बेस्ड थी. फिल्म में शबाना के साथ नसीरुद्दीन शाह भी शामिल थे.

Paar

थ्रिलर- ड्रामा फिल्म 'गॉड मदर' साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शबाना ने रम्भी का रोल निभाया था.

God Mother

साल 1977 में रिलीज हुई रोमांटिक- ड्रामा फिल्म 'स्वामी' में शबाना ने सौदामिनी का किरदार निभाया था. इसे आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Swami