अब तक इन सेलिब्रिटीज के घर हो चुकी है फायरिंग

दिशा पाटनी ने बरेली वाली घर पर आज यानी 12 सितंबर को फायरिंग हुई है.खबरों के मुताबिक, प्रेमानंद जी महाराज का अपमान करना करने की वजह से ये फायरिंग की गई है.

Disha Patani 

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त 2025 को फायरिंग हुई थी. घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके माता पिता घर के अंदर मौजूद थे. 3 आदमियों ने मास्क पहन कर उनके घर के बाहर फायरिंग की थी.

Elvish Yadav

कपिल शर्मा के कनाडा के कैफे पर 7 अगस्त 2025 को फायरिंग हुई थी. रेस्टोरेंट पर करीब 9 से 10 गोलियां चलाई गई थी. आपको बता दें कि एक महीने के अंदर उनके कैफे पर दो बार फायरिंग हुई थी.

Kapil Sharma

एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर 2 सितंबर, 2024 को फायरिंग हुई थी. कनाडा पुलिस ने ओंटारियो से 25 साल के एक भारतीय युवक अभिजीत किंगरा को इस केस को लेकर गिरफ्तार किया था.

AP Dhillon

सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग हुई थी. आपको बता दें कि दो लोग बाइक से आए और घर के बाहर गोलियां चलाते नजर आए थे.

Salman Khan

गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग 24 नवंबर 2023 में हुई थी. खबरों के मुताबिक, बिश्नोई गैंग इस फायरिंग के जरिए सलमान खान को मैसेज देना चाहते थे.

Gippy Grewal

सिंगर करण औजला के कनाडा वाले घर पर साल 2019 से लेकर 2023 तक लगभग 6 बार फायरिंग हो चुकी है. आपको बता दें कि इन छह फायरिंग में से एक गोली उनके बेडरूम की दीवार तक जा पहुंची थी।

Karan Aujla