Teachers Day को इन 6 फिल्मों के साथ बनाए खास, देखें लिस्ट

ऋतिक रोशन की ये फिल्म बिहार के फेमस गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आनंद कुमार गरीब घरों के बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं और IIT जैसे कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम में मदद करते हैं। 

सुपर 30

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है, जो अपनी बेटियों गीता और बबीता के गुरु बने और उन्हें इंटरनेशनल रेसलर बनाया।

दंगल

यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बोल नहीं सकता, लेकिन भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है। इस लड़के को गुरु के रूप में पूर्व क्रिकेटर मोहित का साथ मिलता है।

इकबाल

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की यह फिल्म हेलेन केलर के जीवन से प्रेरित है। इसमें अमिताभ बच्चन टीचर होते हैं और रानी मुखर्जी उनकी ऐसी स्टूडेंट होती हैं जो देख, सुन और बोल नहीं सकती है।

ब्लैक

शाहरुख खान की ये फिल्म एक बदनाम हॉकी खिलाड़ी की कहानी है, जो एक महिला हॉकी टीम के कोच के रूप में कमबैक करता है। वह अपनी सीख से भारत को ट्रॉफी दिलाता है।

चक दे! इंडिया

आमिर खान और दर्शील सफारी की ये फिल्म किसी का भी दिल जीत लेगी। ये फिल्म डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की कहानी है।

तारे जमीन पर