Bigg Boss 19 में लंबी रेस का घोड़ा बन सकते हैं ये 7 कंटेस्टेंट्स

एक्टर और स्प्लिट्सविला 10 के विनर बसीर अली बिग बॉस 19 में दमदार पर्सनैलिटी दिखा रहे हैं। एक्स पर उनका क्रेज देखा जा सकता है। इसलिए उनकी जर्नी घर में लंबी हो सकती है। 

बसीर अली 

सिंगर अरमान मलिक भी बिग बॉस 19 में लंबी रेस का घोड़ा बनने वाले हैं। वह शो में सुपर एक्टिव हैं जो शो में उनके लिए प्लस प्वाइंट है। 

अमाल मलिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल पहले दिन से घरवालों के निशाने पर आनी शुरू हो गई हैं। वह घर में जो गेम प्ले कर रही हैं, उससे आगे तक जा सकती हैं। 

तान्या मित्तल 

टीवी एक्टर गौरव खन्ना की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। पूरे देश के वह पसंदीदा बेटे और दामाद बन चुके हैं ये खुद सलमान खान ने हिंट दिया था। उनका शो में लंबा जाना तय है। 

गौरव खन्ना

जीशान कादरी भी फिलहाल लंबी रेस का घोड़ा नजर आ रहे हैं। वह पहले दिन से अपना गेम प्ले कर रहे हैं और मुद्दे में अपनी राय रख रहे हैं। 

जीशान कादरी 

नेहल चुडासमा में वो सारी क्वालिटी देखने को मिल रही है, जो इस घर में रहने के लिए जरूरी है। वह रोने से लेकर गेम खेलने तक दर्शकों का फुल अटेंशन ले रही हैं। 

नेहल चुडासमा

मृदुल तिवारी को जनता ने तगड़े वोट करके घर में भेजा है। इसके अलावा पूरी एल्विश आर्मी भी उनके सपोर्ट में हैं। ऐसे में यूट्यूबर शो में लंबे वक्त तक टिक सकते हैं।

मृदुल तिवारी