Jaswinder Bhalla को इन डायलॉग्स ने किया था मशहूर

साल 2008 में आई फिल्म 'लाई लग' में जसविंदर भल्ला के 'शीशा तिड़केया ते गेया अमली झिड़केया ते गेया' डायलॉग को खूब पसंद किया गया था।

Layi Lagg

जसविंदर भल्ला की 2010 में आई फिल्म 'मेल करा दे रब्बा' के 'साडा पटोला सातो ही ओहला' डायलॉग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Mel Karade Rabba

'सहेली ते हवेली ईडी चेती नी बणदी' जसविंदर भल्ला की 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'जिन्हे मेरा दिल लुटेया' का एक काफी फेमस डायलॉग है।

Jihne Mera Dil Luteya

साल 2012 में आई फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' के डायलॉग 'जे चंडीगढ़ ढह जू, पिंडा वरगा ता रह जू' को लोगों ने खूब पसंद किया था।  

Jatt and Juliet

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'रौला पै गया' में जसविंदर भल्ला का 'सॉफ्टवेयर सिखा दूं कल्ले-कल्ले नूं' डायलॉग उन दिनों काफी फेमस हुआ था।  

Raula Pai Gaya

साल 2012 की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' के 'ढिल्लों ने काला कोट ऐवें नी पाया'... साली गंदी औलाद, ना मजा ना स्वाद' डायलॉग से जसविंदर भल्ला ने खूब तारीफें बटोरी थी। 

Carry On Jatta

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'जट्ट एयरवेज' के 'जमीन बंजर ते औलाद कंजर, रब्ब किसी नू न देवे' डायलॉग को खूब पसंद किया गया था।

Jatt Airways