TRP Report: इस हफ्ते टॉप 8 में किसका रहा दबदबा?

स्टार प्लस के टीवी शो तू धड़कन मैं दिल ने इस हफ्ते टॉप 7 में सबसे नीचे अपनी जगह बनाई है। इस शो को 0.6 की रेटिंग मिली है।

तू धड़कन मैं दिल

स्टार प्लस के टीवी शो ईशानी का दबदबा भी इस हफ्ते कुछ खास नहीं रहा है। शो को 0.7 की रेटिंग मिली है, जो पिछले हफ्ते से भी कम है।

ईशानी

टीवी शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन टीआरपी में ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहा। शो को 1.1 की रेटिंग मिली है।

कभी नीम नीम कभी शहद शहद 

कभी नीम नीम कभी शहद शहद

टीवी शो आरती अंजलि अवस्थी ने इस हफ्ते टॉप 8 में अपनी जगह बनाई है। शो को 1.3 की रेटिंग मिली है। 

आरती अंजलि अवस्थी

कंवर ढिल्लों स्टारर टीवी शो उड़ने की आशा  की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। कभी टॉप पर रहने वाले इस शो को इस हफ्ते 1.7 की रेटिंग मिली है।

उड़ने की आशा 

साल 2009 से लगातार दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते 1.9 की रेटिंग के साथ सामने आया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो अनुपमा काफी वक्त से दर्शकों पर अपनी धाक जमाए हुए है। इस हफ्ते शो को 2.2 की रेटिंग मिली है।

अनुपमा

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन लौट आया है। इस हफ्ते शो को 1.8 की रेटिंग मिली है, जो अनुपमा से कम है। 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2