Himani Sharma

7 चाइल्ड आर्टिस्ट जिन्होंने बॉलीवुड में कमाया खूब नाम 

शाहरुख खान की 'कुछ-कुछ होता है' में अंजलि का किरदार निभाकर सना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

Sana Saeed

आफताब भी चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं। उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'शहंशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Aftab Shivdasani

ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' से हंसिका ने खूब वाहवाही बटोरी थी। 

Hansika Motwani

कुणाल खेमू भी चाइल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Kunal Khemu

जुगल हंसराज ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वो 'मासूम' मूवी में नजर आए थे। 

Jugal Hansraj

शाहरुख खान की 'कल हो ना हो' में झनक ने अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया था। 

Jhanak Shukla

फातिमा ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कमल हासन की 'चाची 420' में अहम किरदार निभाया था। 

Fatima Sana Shaikh