पंकज त्रिपाठी की दमदार वापसी का थ्रिल और कोर्ट ड्रामा का डोज नंबर वन पर बना हुआ है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।
क्रिमिनल जस्टिस
राणा दग्गुबाती, आर माधवन और डिनो मौर्या की तिकड़ी के साथ फुल एक्शन और ड्रामा दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
राणा नायडू सीजन 2
महल में रह रहे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स और बीच में छुपा 'गद्दार'! गेम, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर द ट्रेटर शो। तीसरे नंबर पर है इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म टीबिए पर देख सकते हैं।
द ट्रेटर
तीन कॉलेज फ्रेंड्स और उनके स्ट्रगल्स की कहानी। यह सीरिज एम एक्स प्लेयर और अमेजन प्राइम पर मौजूद है।
लफंगे
एक गेमर का सपना और उसकी जर्नी के बारे में यह सीरीज बच्चों और गेमिंग लवर्स के बीच हिट साबित हो रही है। यह अमेजन प्राइम मिनी टीवी पर मौजूद है।