Himani Sharma

7 पंजाबी एक्टर्स जिन्होंने बॉलीवुड में जमाया रंग 

पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सोनम बाजवा 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाली हैं। 

Sonam Bajwa

दिलजीत दोसांझ भी बॉलीवुड में अपना रंग जमा चुके हैं। वो 'सूरमा', 'उड़ता पंजाब', 'जोगी', 'अमर सिंह चमकीला', 'गुड न्यूज' और 'फिल्लौरी' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।

Diljit Dosanjh

वामिका गब्बी भी कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुकी हैं। इनमें 'खुफिया', 'बेबी जॉन' और 'भूल चूक माफ' शामिल हैं।

Wamiqa Gabbi

एमी विर्क भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। वो 'बैड न्यूज', 'भुज' और 'खेल-खेल में' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं। 

Ammy Virk

शहनाज गिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो 'किसी का भाई किसी की जान' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं। 

Shehnaaz Gill

गिप्पी ग्रेवाल भी बॉलीवुड में रंग जमा चुके हैं। उन्हें 'सेकंड हैंड हस्बैंड' में देखा गया था।

Gippy Grewal

पंजाबी इंडस्ट्री से आईं सुरवीन चावला बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। वो 'वेलकम बैक', 'हेट स्टोरी 2', 'हम तुम शबाना' और 'हिम्मतवाला' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं। 

Surveen Chawla