बॉलीवुड की इन 'माताओं' ने बड़े पर्दे पर ममता को किया अमर

KIRTI SONI

करीब 200 फिल्मों में मां का रोल निभाकर 'बॉलीवुड की मां' कही जाने वाली निरूपा रॉय ने दीवार, अमर अकबर एंथनी और मर्द जैसी फिल्मों में मां का रोल निभाकर अपनी छाप छोड़ी। 

निरूपा रॉय

दुर्गा खोटे फिल्मों में दिलीप कुमार से लेकर ऋषि कपूर तक की मां का रोल निभाया है। एक्ट्रेस ने लगभग पांच दशकों तक मां के किरदार को गरिमा दी।

दुर्गा खोटे

700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली ललिता पवार ने ‘अनारकली’ और ‘जिस देश में गंगा बहती है’ में यादगार मां का किरदार निभाया।

ललिता पवार

‘गोलमाल’, ‘खूबसूरत’ और ‘इजाजत’ जैसी फिल्मों में ममता से भरी और समझदार मां का रोल निभाया।

दीना पाठक

‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में दिल छू लेने वाले मॉडर्न मां के किरदार निभाए।

रीमा लागू

‘DDLJ’ की प्यारी मां हों या ‘लाडला’ की सुलझी हुई मम्मी, फरीदा जलाल ने हमेशा एक खास जगह बनाई।

फरीदा जलाल