नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीजनेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीजKIRTI SONIब्रिटिश वेब सीरीज 'एडोलसेंस' टॉप पर बनी हुई है। महज दो हफ्तों में इसे 66.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एडोलसेंस नीरज पांडे की क्राइम वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खाकी: द बंगाल चैप्टर के-ड्रामा लवर्स के बीच पॉपुलर यह सीरीज एक सैनिक की सीक्रेट एजेंट बनने की कहानी दिखाती है। व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजेरीन शबाना आजमी और ज्योतिका की इस क्राइम ड्रामा सीरीज में महिलाओं के ड्रग सिंडिकेट में फंसने की कहानी है। डिब्बा कार्टेल शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है। देवा अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ‘क्रावेन द हंटर’ भी ट्रेंडिंग में बनी हुई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। क्रावेन द हंटर साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ एक्शन और थ्रिल से भरपूर है और इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। ऑफिसर ऑन ड्यूटी