7 YouTubers हो चुके हैं ऑनलाइन हैकिंग का शिकार 

PRIYANKA

फेमस यूट्यूबर, स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट्ट का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ है।

तन्मय भट्ट

मशहूर यूट्यूबर कैरीमिनाटी का यूट्यूब अकाउंट भी एक बार हैकर्स के निशाने पर आ चुका है। 

कैरीमिनाटी

 भुवन बाम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की घटना ने उनके फैंस को चौंका दिया था।

भुवन बाम 

 यूट्यूबर एल्विश यादव के अकाउंट को भी हैकर्स ने निशाना बनाया था। हालांकि उन्होंने इसे जल्द ही रिकवर कर लिया

एल्विश यादव

बीयरबाइसेप्स फेम रणवीर अल्लाहबादिया के दो यूट्यूब चैनल को कुछ समय पहले ही हैक किया गया था।

रणवीर अल्लाहबादिया

मिथपैट के नाम से फेमस मिथिलेश पाटनकर का यूट्यूब चैनल भी हैक हुआ था

मिथपैट

वांडरर्स हब के निर्माता हर्ष गुप्ता और प्रेरणा मल्हान भी ऑनलाइन हैकिंग का शिकार हो चुके हैं।

वांडरर्स हब