शिव के महा भक्त हैं बॉलीवुड के ये 7 सितारेशिव के महा भक्त हैं बॉलीवुड के ये 7 सितारेKIRTI SONIबॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। उनकी छाती पर भोलेनाथ का टैटू भी बना हुआ है, और वह अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अजय देवगनसारा अली खान हर साल केदारनाथ और अमरनाथ जाकर भोलेनाथ के दर्शन करती हैं। वह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का सम्मान करती हैं। सारा अली खान टाइगर श्रॉफ ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से भगवान शिव में आस्था रखते हैं और पहले हर सोमवार व्रत भी रखा करते थे। टाइगर श्रॉफकुणाल खेमू की पीठ पर त्रिशूल का टैटू है, जिससे उनकी शिव भक्ति जाहिर होती है। वह हर साल महाशिवरात्रि पर पूजा-पाठ भी करवाते हैं। कुणाल खेमूकंगना रनौत अक्सर शिव मंदिरों के दर्शन के लिए जाती हैं। वह उज्जैन के महाकालेश्वर और आदियोगी मंदिर में पूजा करती रहती हैं। कंगना रनौतग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शिवभक्त हैं। वह देशभर के कई मंदिरों में दर्शन के लिए जाती हैं, खासकर आदियोगी मंदिर में। मौनी रॉय संजय दत्त ने अपनी बाजू पर भोलेनाथ का टैटू बनवाया है, जिस पर "ॐ नमः शिवाय" लिखा हुआ है। वह शिवजी की पूजा-अर्चना में गहरी आस्था रखते हैं। संजय दत्त